55 पात्र श्रमिकों ने करवाए पंजीकरण
डबवाली न्यूज़
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत श्रमिकों के पंजीकरण का शिविर नई अनाज मंडी डबवाली मे लगाया गया। जिसमें 55 पात्र श्रमिकों ने अपने पंजीकरण करवाए। यह शिविर भवन निर्माण एवं स्वंय कामगार भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारंभ नवनियुक्त नगर परिषद् के मनोनीत सदस्य रामकृष्ण मेहता द्वारा किया गया। यह जानकारी देते हुए मजदूर संघ अध्यक्ष राजिन्द्र सिंह मट्टू ने बताया कि इस योजना के लाभार्थियों को 60 वर्ष पूर्ण होने पर 3000 रूपये मासिक पेंशन सीधे उनके बैंक खाते मे सहयोग स्वरूप पहुँचेगी। काॅमन सर्विस सेंटर की टीम के द्वारा पात्र श्रमिकों का पंजीकरण किया गया व मौके पर ही श्रमिकों को पंजीकरण कार्ड भी वितरित किए गए। यह शिविर समाजसेवी गौरव मोंगा व अभिमन्यु कोछड के प्रयासों द्वारा आयोजित किया गया। इस योजना को लेकर श्रमिकों मे भारी उत्साह देखने को मिला।
No comments:
Post a Comment