6 अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में 5745 विद्यार्थी लेंगे भाग ,डबवाली के दो स्कूलों में भी होगा सेंटर

सिरसा 27 मार्च।
आगामी 6 अप्रैल को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में 5745 विद्यार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा का प्रात: 10 बजे से 12.30 बजे तक जिला में स्थापित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल के की प्राचार्य सुनीता शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला के सभी 7 खंडों में 11 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएमडीऐवी पब्लिक स्कूल डबवाली में 550, शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मंदिर मंडी डबवाली में 539, माता हरकी देवी पब्लिक स्कूल औढां में 631, राजेंद्रा पब्लिक स्कूल पंजुआना में 557, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा में 450, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा में 439 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि दयानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा (ब्वायज विंग) में 600, दयानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल नाथूसरी चौपटा (गल्र्स विंग) में 604, डीऐवी पब्लिक स्कूल रानियां में 402, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रानियां में 400 तथा नचिकेतन मॉडल स्कूल ठोबरिया रोड़ ऐलनाबाद में 573 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के सुचारु एवं सफल संचालन हेतु पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा को शांति पूर्ण व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करवाने के मकसद से प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई