मुकाम धाम में भव्य मेला फाल्गुन की अमावस्या पर आगामी 6 मार्च को
डबवाली न्यूज़
गुरू जंभेश्वर भगवान के समाधि स्थल मुक्ति धाम मुकाम में बिश्रोई समाज का महाकुंभ कहा जाने वाला विशाल मेला फाल्गुन की अमावस्या पर आगामी 6 मार्च को लगेगा। यह जानकारी देते हुए बिश्रोई सभा सचिव इंद्रजीत बिश्रोई ने बताया कि सोशल मीडिय़ा पर मेल ना लगने की अफवाहों पर समाज के लोग ध्यान न दें। बीकानेर के अधिकारियों ने इस बारे स्पष्ट कर दिया है कि मुकाम धाम में भव्य मेला भरेगा व अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 5 मार्च को सांय 7 बजकर 6 मिनट पर अमावस्या लगेगी व 6 मार्च को सांय 9 बजकर 33 मिनट पर उतरेगी। इसके तहत मुकाम धाम में 5 मार्च की रात्रि जागरण व 6 मार्च की सुबह विशाल हवन व मेला होगा। हवन में घी-खोपरों से आहूति दी जाएगी। इसलिए समाज के लोग इसी समय अनुसार व्रत धारण करें व मेले में समयानुसार शामिल हों। उन्होंने बताया कि 6 मार्च को मुकाम में खुला अधिवेशन भी आयोजित होगा जिसमें बिश्रोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्रोई, राजस्थान के पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्रोई, युवा विधायक बिहारी लाल बिश्रोई सहित बिश्रोई समाज के अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें समाज उत्थान को लेकर परिचर्चा की जाएगी। इसके अलावा मेले मे समाज के प्रबुद्ध संतजन भी लोगों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने मेला आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अलावा जांभाणी साहित्य अकादमी, जीव रक्षा, बिश्रोई युवा संगठन व अन्य संस्थाओं से संबंधित समाज के करीब एक हजार सेवक मुकाम धाम में पहुंचकर मेले की व्यवस्था संबंधी सेवा करेंगे ताकि मेले में पहुंचने वाले लोगों को कोई दिक्कत न आए। किताबों की स्टालें भी मेला परिसर में लगाई जाएंगी। यात्रियों के लिए कार पार्किंग, लंगर आदि व्यवस्थाओं के अलावा मेडिकल कैंप भी समाज की संस्थाओं द्वारा निशुल्क लगाएं जाएंगे। मेला बाजार में लोग घरेलू व अन्य वस्तुओं की खरीददारी कर सकेंगे। डबवाली से बिश्रोई सभा के अध्यक्ष कृष्ण लाल जादूदा व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारीगण भी मेले में शामिल होने मुकाम धाम जाएंगे। पर्यावरण संरक्षक खम्मुराम बिश्रोई भी टीम सहित मेला परिसर को साफ सुथरा रखने में सेवा देंगे। अर्जुन अवार्डी कृपा शंकर बिश्रोई ने भी लोगों से आह्वान किया है कि मेले में आने वाले लोग पॉलिथीन आदि का प्रयोग न करके पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।

गुरू जंभेश्वर भगवान के समाधि स्थल मुक्ति धाम मुकाम में बिश्रोई समाज का महाकुंभ कहा जाने वाला विशाल मेला फाल्गुन की अमावस्या पर आगामी 6 मार्च को लगेगा। यह जानकारी देते हुए बिश्रोई सभा सचिव इंद्रजीत बिश्रोई ने बताया कि सोशल मीडिय़ा पर मेल ना लगने की अफवाहों पर समाज के लोग ध्यान न दें। बीकानेर के अधिकारियों ने इस बारे स्पष्ट कर दिया है कि मुकाम धाम में भव्य मेला भरेगा व अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 5 मार्च को सांय 7 बजकर 6 मिनट पर अमावस्या लगेगी व 6 मार्च को सांय 9 बजकर 33 मिनट पर उतरेगी। इसके तहत मुकाम धाम में 5 मार्च की रात्रि जागरण व 6 मार्च की सुबह विशाल हवन व मेला होगा। हवन में घी-खोपरों से आहूति दी जाएगी। इसलिए समाज के लोग इसी समय अनुसार व्रत धारण करें व मेले में समयानुसार शामिल हों। उन्होंने बताया कि 6 मार्च को मुकाम में खुला अधिवेशन भी आयोजित होगा जिसमें बिश्रोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्रोई, राजस्थान के पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्रोई, युवा विधायक बिहारी लाल बिश्रोई सहित बिश्रोई समाज के अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें समाज उत्थान को लेकर परिचर्चा की जाएगी। इसके अलावा मेले मे समाज के प्रबुद्ध संतजन भी लोगों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने मेला आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अलावा जांभाणी साहित्य अकादमी, जीव रक्षा, बिश्रोई युवा संगठन व अन्य संस्थाओं से संबंधित समाज के करीब एक हजार सेवक मुकाम धाम में पहुंचकर मेले की व्यवस्था संबंधी सेवा करेंगे ताकि मेले में पहुंचने वाले लोगों को कोई दिक्कत न आए। किताबों की स्टालें भी मेला परिसर में लगाई जाएंगी। यात्रियों के लिए कार पार्किंग, लंगर आदि व्यवस्थाओं के अलावा मेडिकल कैंप भी समाज की संस्थाओं द्वारा निशुल्क लगाएं जाएंगे। मेला बाजार में लोग घरेलू व अन्य वस्तुओं की खरीददारी कर सकेंगे। डबवाली से बिश्रोई सभा के अध्यक्ष कृष्ण लाल जादूदा व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारीगण भी मेले में शामिल होने मुकाम धाम जाएंगे। पर्यावरण संरक्षक खम्मुराम बिश्रोई भी टीम सहित मेला परिसर को साफ सुथरा रखने में सेवा देंगे। अर्जुन अवार्डी कृपा शंकर बिश्रोई ने भी लोगों से आह्वान किया है कि मेले में आने वाले लोग पॉलिथीन आदि का प्रयोग न करके पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।

Labels:
rajisthan
No comments:
Post a Comment