क्या पाकिस्तान ने भारत पर AMRAAM मिसाइलें दागी थी , नाकाम रहा निशाना बड़ी बर्बादी से बचा भारत

नई दिल्ली [ एजेंसी ] । पाकिस्तान लड़ाकू विमान एफ-16 ने भारतीय लड़ाकू विमान मिग-21 को निशाना बनाते हुए चार से पांच अमेरिकी आमराम (AMRAAMs) मिसाइलें दागीं। हालांकि, सभी मिसाइलें अपने लक्ष्य को भेदने में असफल रहीं। ये आमराम अमेरिकी मिसाइलें उन्नन किस्म की हैं। यह मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें हैं। सूत्रों के हवाले से यह खबर ऐसे समय आई है, जब पाकिस्तानी सेना ने एफ-16 विमान के इस्तेमाल की बात को खारिज किया है। अगर यह हमले सटीक होते तो निश्चित रूप से भारत में एक बड़ी बर्बादी हो सकती थी।
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भारतीय सेना के कैंपों पर मिसाइल से प्रहार पाकिस्तान के उस दावे को खारिज करती है, जिसमें उसने कहा है कि भारत के खिलाफ एफ 16 विमानों का इस्तेमाल नहीं किया। बता दें कि इन मिसाइलों को एफ-16 विमानों से ही दागा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना का लक्ष्य एक भारतीय बिग्रेड मुख्यालय के साथ एक सेना मुख्यालय और तेल डंपिंग ग्राउंड था।

बता दें कि भारतीय सेना 28 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय विमानों पर दागी गई एक AMRAAM मिसाइल के कुछ हिस्सों को मीडिया के सामने दिखाया था। अब भारतीय सेना इसके और अधिक सबूत जुटा रही है। भारत ने अमेरिकी रक्षा विभाग को सभी सबूत सौंप दिए हैं और अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है। भारतीय सेना उन इलाकों की व्यापक खोज कर रही है, जहां इन मिसाइलों का मलबा गिर सकता है। सूत्रों का कहना है कि मिसाइल मलबे के साथ पाकिस्तान बेनकाब हो जाएगा, जो यह कहता रहा है उसने भारत के खिलाफ एफ 16 का इस्तेमाल नहीं किया।

इस बीच भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा एफ-16 लड़ाकू विमानों के उपयोग पर अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने बुधवार को कहा हम सारी रिर्पोर्टों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के लिए एक गंभीर मुद्दा है। इसलिए हम इस पर बारीकी से जांच कर रहे हैं। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ हुई भारत द्वारा एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा में घुसे पाक के एफ-16 विमान का पीछा करते भारतीय वायु सेना ने मार गिराया था। हालांकि, पाकिस्तान वायु सेना ने इसका खंडन किया था। लेकिन भारत ने एफ-16 लड़ाकू विमान के टूटे हुए कुछ हिस्सों के सबूत पेश किए हैं।
Labels:
surgical strike 2
No comments:
Post a Comment