शिक्षकों को उनके कार्य की निपुणता के लिए स्कूल हर भगसर प्रयास कर रहा है - डॉक्टर दीप्ति शर्मा

डबवाली न्यूज़ 
मिलेनियम स्कूल डबवाली में हर दिन को अपनी महत्वता दी जाती है मिलेनियम स्कूल डबवाली में 1 मार्च का दिन जहां विश्व में आज का दिन zero discrimination day की तरह बनाया गया उसी तरह मिलेनियम में अपनी कार्यशैली में इस दिन की महत्वता जताई मिलेनियम अपनी अनोखी तथा प्रगतिशील कार्यशैली से अपनी एक विशेष जगह स्थापित कर चुका है जिसका श्रेय  इन्होंने  zero discrimination को दिया स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर दीप्ति शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को उनके कार्य की निपुणता के लिए स्कूल हर भगसर प्रयास कर रहा है अलग अलग तरह की वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है जिसमें हर शिक्षक बढ़-चढ़कर भाग लेता है तथा हर प्रतियोगिता का नतीजा बिना किसी भेदभाव से किया जाता है मिलेनियम की अनोखी कार्यशैली का सबसे बड़ा श्रेय जीरो डिस्क्रिमिनेशन को जाता है इसी दिन का आधार बनाकर आज मिलेनियम मे सभी शिक्षकों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें स्कूल के कैंपस इंचार्ज ने zero discrimination पर क्लास रूम में बच्चों को एक साथ दर्शाते हुए अपना मत रखा कि हमें विद्यार्थी को उनकी प्रतिभा से अलग अलग ना रखकर एक ग्रुप में प्रोत्साहित  करना चाहिए जिससे हर बच्चा अपनी अपनी फील्ड में आगे बढ़ कर लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मैथ की अध्यापिका का पोस्टर सबसे आकर्षित रहा और स्कूल की मैनेजमेंट ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई