डबवाली नंदीशाला के सामने कबाड़ख़ाने में तोड़फोड़ ,सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हथियारबंद लोगो का कारनामा , मामला दर्ज


हाईवे पर स्क्रैप स्टोर में तोड़फोड़, मार्बल विक्रेता के खिलाफ शिकायत दर्ज
सिरसा हाईवे पर सोमवार दोपहर को हथियारबंद लोगों ने नारंग स्क्रै

डबवाली :

सिरसा हाईवे पर सोमवार दोपहर को हथियारबंद लोगों ने नारंग स्क्रैप स्टोर में तोड़फोड़ कर दी। स्टोर में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक मार्बल विक्रेता व मुंह ढांपे युवक तोड़फोड़ करते नजर आए। स्टोर संचालक जगदीश चंद्र नारंग ने शहर थाना पुलिस में मार्बल विक्रेता मनीष जैन व अन्य 20-25 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। दोनों पक्षों में विवाद की शुरुआत रविवार शाम को हुई थी। पैसों के लेनदेन को लेकर स्टोर संचालक व उसके बेटों ने मनीष को पीट दिया था। मार्बल विक्रेता को उपमंडल नागरिक अस्पताल डबवाली में भर्ती करवाया गया था।

-- दोपहर के समय हुआ हमला

पुलिस को दी शिकायत में जगदीश चंद्र ने बताया कि दोपहर 12 बजे दुकान में बैठा था। मनीष जैन अपने 20-25 साथियों के साथ आया। दुकान में तोड़फोड़ शुरु कर दी। आरोपित गल्ले से करीब 10 से 15 हजार रुपये निकाल ले गए। स्क्रैप स्टोर संचालक के अनुसार दुकान के सामने उसका प्लाट है। जोकि चार साल से मनीष जैन के पिता इंद्र जैन को किराये पर दे रखा है। जिसका 9 माह का किराया बकाया है। जब किराया मांगा तो 10 मार्च को इंद्र जैन उसे प्लाट में ले गया। वहां मनीष ने रिवॉल्वर निकालकर धमकाया। बाद में थाना में शिकायत दर्ज करवा दी।

इधर मनीष जैन ने बताया कि रविवार को सात लोगों ने उस पर हमला किया था। इस संबंध में उसने शहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। आज वह नारंग स्क्रैप स्टोर पर मिलने गया था। उसने किसी पर हमला नहीं किया। मामला क्या है, इसके बारे में मेरे पिता ही बता सकते हैं। इधर मनीष के पिता इंद्र जैन ने बताया कि उनका राजीनामा हो गया है।
 नारंग स्क्रैप स्टोर पर तोड़फोड़ मामले में शिकायत मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
-रमेश कुमार, कार्यकारी प्रभारी, शहर थाना, डबवाली






credit jagran group 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई