निर्धारित रेटों के हिसाब से देना होगा चुनावी खर्च का ब्यौरा
चुनाव के दौरान प्रयोग की जाने वाली प्रचार सामग्री के रेट निर्धारित
सिरसा, 20 मार्च।
लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों / उम्मीदवारों के द्वारा प्रचार के लिए प्रयोग की जाने वाली सामग्री के लिए रेट निर्धारित किये हैं। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सभी राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा निर्धारित रेटों के अनुसार देना सुनिश्चित करें ताकि चुनाव आयोग का खर्च रजिस्ट्रर जमा करवाने पर कोई बाधा उत्पन्न न हो। साथ ही उन्होंने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से भी कहा है कि वे राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों से उनके चुनाव खर्च का ब्यौरा निर्धारित रेट अनुसार ही लें।
उन्होंने बताया कि एम्पलीफायर और माईक्रोफोन के साथ लाऊड स्पीकर का किराया 80 रुपये प्रतिदिन, 4-5 व्यक्तियों के बैठने के लिए पोडियम पंडाल का निर्माण पर 500 रुपये प्रतिदिन, कपड़ा बैनर 13 रुपये प्रति वर्ग फीट डिजाईनिंग अलग से, कपड़े के झंडे हेतु 200 कम्पलिट (3&4), प्लास्टिक झंडे हेतु एक रुपये 25 पैसे प्रति झंडा, हाथ के बिल की लागत को प्रिंटर से तैयार करवाए गए विज्ञापन अनुसार कीमत पर लगाई जाने है जिस पर 650 रुपये प्रति हजार प्रत्येक का आकार 1/8, पोस्टर, पोस्टरस 2400/- रूपये प्रति हजार आकार 18&22, होर्र्डिंग्स 15 रूपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से रेट निर्धारित किए गए है।
इसी प्रकार कटआउट 130 रुपये प्रति वर्ग फीट (प्ले वूड), छोटे- छोटे कपड़े (कपड़ा/ प्लास्टिक) 70 रुपये प्रति वर्ग फीट (सन बोर्ड), फलैक्स बैनर 7 रूपये प्रति वर्ग फीट, गेट का निर्माण 1100 रुपये प्रति गेट, मेहराब का निर्माण 1100 रुपये प्रति खर्च, होटल के कमरे / गेस्ट हाऊस के किराया 1500 रुपये प्रति कमरा जिसमें 900 रुपये एसी तथा 500 रुपये नॉनएसी की दर निर्धारित किए गए है। फर्नीचर जैसे कुर्सी, सोफा और मजदूरी का किराय में प्लास्टिक कुर्सी 5 रुपये प्रति दिन डनपल कुर्सी 10 रुपये प्रति दिन, सोफा 300 रुपये प्रति दिन के हिसाब से निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया निर्धारित दरों में नगरपालिका अधिकारियोंं से होर्डिंग साईटों के चार्जिज 47 लाख तीन साल पूरा शहर तथा लंच-चाय के रेट निर्धारित किए गए है जिसमें 50 रुपये थाली, सात रुपये कप चाय, कार्यालय किराया के लिए प्रति महीना जगह के अनुसार 500 रुपये निर्धारित किए गए है। कपड़ा झंडे के लिए 200 रुपये कम्पलिट 3&4, कप 95 पर पीस, गुलबंद 110 पर पीस, कम्प्यूटर के साथ आप्रेटर 1500 रुपये प्रति महीना, 6 हजार रुपये प्रति महीना आप्रेटर का वैजिज निर्धारित किया गया है। मैट और दरी के रेट में मैट 110 रुपये प्रति दिन व दरी 25 रुपये प्रति दिन, कूलर 250 रुपये प्रति दिन, पंखे 80 रुपये प्रति दिन, कुर्सी 120 प्रति दिन, एसी 250 प्रति दिन, सफेद मेज सीट 50 प्रति दिन, सीएफएल बल्ब 5 रुपये प्रति दिन, जरनेटर 5 केवी 300 प्रति दिन और डिजल अतिरिक्त, जरनेटर 15 केवी से ऊपर 700 प्रति दिन, धर्मशाला में कमरें 70 से 200 प्रति दिन के रेट निर्धारित किए गए । उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा उपरोक्त रेट के अनुसार ही प्रचार का कार्य करें तथा एक खर्चे रजिस्टर में खर्चो का ब्यौरा अंकित करें।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment