किलियांवाली/डबवाली के गौरवदीप सिंह भाटी ने बनाया यह अद्भुत रिकॉर्ड ,करवाया लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस में अपना नाम दर्ज
डबवाली न्यूज़
शहर के वार्ड न. 4 निवासी गौरवदीप सिंह भाटी, किलियांवाली ने एक मिनट सबसे अधिक जंप स्कैट्स लगाकर लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस में अपना नाम दर्ज करवाया है। एक मिनट में सबसे अधिक फिटनेस रिकॉर्डस गौरवदीप ने गत वर्ष(2018)7 जुलाई को डबवाली की बिग जिम में करीब आधे घंटे में पूर्ण किए थे।इनकी तीन अलग-अलग रिकार्ड कैटेगिरीज में सधारण फुल बॉडी स्कैट्स, जंप स्कैट्स व एल्टरनेट स्कैट्स शामिल थे। इनमें से जंप स्कैट्स व एल्टरनेट स्केट्स को वर्ष 2019 की लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में शामिल किया गया है। इनके सर्टिफिकेट अब गौरवदीप सिंह भाटी को प्राप्त हुए हैं।
गौरवदीप सिंह के मुताबिक इससे पहले भी उनका हाथों व पैरों के सहारे 50 मीटर की दौड़ का रिकॉर्ड भी लिम्का बुक में दर्ज है। इस प्रकार उनके 3 रिकॉर्डस अब तक लिम्का बुक में आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि जंप स्कैट्स का उनका रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में भी दर्ज है। उल्ल्ेखनीय है कि गौरवदीप सिंह भाटी ग्रेजुएशन के बाद अब कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट विभाग में टूर एंड ट्रेवल विषय की मास्टर डिग्री कर रहे हैं।
शहर के वार्ड न. 4 निवासी गौरवदीप सिंह भाटी, किलियांवाली ने एक मिनट सबसे अधिक जंप स्कैट्स लगाकर लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस में अपना नाम दर्ज करवाया है। एक मिनट में सबसे अधिक फिटनेस रिकॉर्डस गौरवदीप ने गत वर्ष(2018)7 जुलाई को डबवाली की बिग जिम में करीब आधे घंटे में पूर्ण किए थे।इनकी तीन अलग-अलग रिकार्ड कैटेगिरीज में सधारण फुल बॉडी स्कैट्स, जंप स्कैट्स व एल्टरनेट स्कैट्स शामिल थे। इनमें से जंप स्कैट्स व एल्टरनेट स्केट्स को वर्ष 2019 की लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में शामिल किया गया है। इनके सर्टिफिकेट अब गौरवदीप सिंह भाटी को प्राप्त हुए हैं।
गौरवदीप सिंह के मुताबिक इससे पहले भी उनका हाथों व पैरों के सहारे 50 मीटर की दौड़ का रिकॉर्ड भी लिम्का बुक में दर्ज है। इस प्रकार उनके 3 रिकॉर्डस अब तक लिम्का बुक में आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि जंप स्कैट्स का उनका रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में भी दर्ज है। उल्ल्ेखनीय है कि गौरवदीप सिंह भाटी ग्रेजुएशन के बाद अब कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट विभाग में टूर एंड ट्रेवल विषय की मास्टर डिग्री कर रहे हैं।
Labels:
sports
No comments:
Post a Comment