चुनावों का नहीं बल्कि विकास कार्येां में अड़चन बने कांग्रेसियों का बहिष्कार करें लोग: देवकुमार शर्मा

डबवाली न्यूज़
वरिष्ठ भाजपा नेता देवकुमार शर्मा ने डबवाली शहर में नगरपरिषद द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों में बार-बार आ रही अड़चन के लिए नगरपरिषद चेयरपर्सन व कांग्रेस पार्षदों पर आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थित पार्षद लोगों में अपना विश्वास खो चुके हैं। शहर में नगरपरिषद के माध्यम से विकास सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी प्रधान व पार्षदों की है। वे यह जिम्मेदारी पर खरा उतरने के बजाय विकास कार्यों में रोड़े अटकाने में लगे हैं जिसके सबूत भी जनता दरबार में पेश किए जा चुके हैं। कांग्रेस के लोगों ने पहले तो नईं अनाज मंडी रोड के निर्माण का टेंडर होने के बावजूद इसे शुरू नहीं होने दिया। जब रेलवे से मंजूरी दिलाकर काम शुरू करवाया तो फिर डिजाइन बदलने के नाम पर टेंडर ही कैंसल करने का प्रयास किया। सरकार ने इस प्रयास को असफल करके निर्माण कार्य शुरू करवाया तो अब फिर इस कार्य को पूरा नहीं होने दिया जा रहा जोकि निंदनीय है। इससे आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। देवकुमार शर्मा ने कहा कि दुकानदारों को चुनाव का बहिष्कार करने के बजाय इस कार्य में अड़चन बने कांग्रेसियों का विरोध करने की रणनीति बनानी चाहिए। कांग्रेस के एक बड़े नेता द्वारा पार्षदों के माध्यम से इस प्रकार के षडयंत्र रचे जा रहे हैं। रोड निर्माण न होने देने के अलावा कई अन्य विकास कार्य भी नगरपरिषद नहीं कर रही है। रामबाग से लेकर चौटाला रोड तक सीवर डाला गया है और इसके लिए खोदी गई सड़कों को रिपेयर करवाने के लिए 16 लाख रुपए राशि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा नगरपरिषद में काफी समय पूर्व जमा करवाई जा चुकी है ताकि खराब सड़कें रिपेयर होने से लोगों को राहत मिल सके। लेकिन नगरपरिषद उन सड़कों की सुध भी नहीं ले रही और लोग परेशानी झेलने को मजबूर हैं।
देवकुमार शर्मा ने कहा कि एकता नगरी व कई अन्य मौहल्लों में पुरानी पाइपों की जगह नई पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए भी सड़कें खोदी जा रही है लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा बार-बार पत्र भेजे जाने के बाद भी नगरपरिषद सड़कों की रिपेयर का कोई एस्टीमेट बनाकर नहीं भेज रही। इससे गलियों में खड्डे उसी प्रकार पड़े रहेंगे और लोगों को इससे परेशानी झेलनी पड़ेगी। जो कार्य नगरपरिषद द्वारा किया जाना है वह सरकार किसी ओर माध्यम से नहीं करवा सकती।
यह षडयंत्र भी कांग्रसियों द्वारा सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।। उन्होंने कहा कि इस प्रकार कांग्रेस नेता बार-बार हुई अपनी हार का गुस्सा लोगों पर उतार रहे हैं। इसलिए आमजन को ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से बड़े-बड़े विकास कार्य पूरे हो चुके हैं लेकिन नगरपरिषद द्वारा एक सड़क बनाने में ही सालों लग जाते हैं। इसे देखते हुए लोगों को नगरपरिषद के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना चाहिए ताकि कांग्रेस के लोग फिर से अड़चने न डाल पाएं। उन्होंने कहा कि दुकानदार व शहरवासी चुनाव का बहिष्कार करने की बजाय विकास में अड़चन बने कांगे्रसी नेताओं का बहिष्कार करें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई