डॉ. अजय चौटाला का जन्मदिवस सादगीपूर्वक मनाया,पुलवामा हमले में हुए शहीद जवानों को दी श्रधांजलि।
डबवाली न्यूज़
जननायक जनता पार्टी के हलका डबवाली के कार्यकर्ताओं ने 13 मार्च दिन बुधवार को पार्टी के संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला का जन्मदिवस बेहद ही सादगीपूर्वक व पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर मनाया गया। बुधवार को सभी कार्यकर्ता नई अनाज मंडी में स्थित एमएलए कार्यालय में एकत्रित हुए और जननायक जनता पार्टी, जननायक सेवा दल व इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाईजेशन के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला का जन्मदिवस सादगीपूर्वक मनाया। इस मौके एकत्रित सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता व ब्लॉक समिति मैंबर रणदीप सिंह मटदादू ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने अपने निजी कोष से 10,000 रूपये एकत्रित भारत के वीरओआरजी.कॉम पर भेजे गए, जो शहीद परिवारों की सहायता हेतु बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा प्रदेश में डॉ. चौटाला का जन्मदिवस सादगीपूर्वक मनाया गया औ कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। गौरतलब है कि डॉ. अजय सिंह चौटाला डबवाली से विधायक रहे हैं और उनका क्षेत्र के लोगों से काफी लगाव रहा है। जिसके चलते कार्यकर्ता उनका जन्मदिवस बड़ी धूमधाम व उत्साह से मनाते है, लेकिन बीते दिवस सैनिकों पर हुए हमले की घटना ने पूरे देश को झंझोर कर रख दिया था। यही कारण है कि इस बार कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिवस सादगीपूर्वक व शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनाया। इस मौके हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, शहरी अध्यक्ष हरबंस भीटीवाला, युवा शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा, अमरनाथ बागड़ी, मनजीत सरपंच पन्नीवाला, बूटा सिंह शेरगढ़, मीता प्रेमी सकताखेड़ा, रविंद्र बिट्टू, गुरलाल दीवानखेड़ा, मनोज डांगी, रवि मोंगा, प्रकाश सिंह भाटी, अमृत बराड़, जगजीत बराड़, गुरलाल मान, गुरप्रीत शेरगढ़, जगवंत, गुरिंदर सिधू, पुरूषोत्तम, प्रेमपाल सिहाग, अमृत सिंह, नरेंद्र सिंह, ललित बांसल, राकेश शर्मा कालुआना, महेंद्र कालुआना, प्रेम बहल, विक्की वर्मा, भारती आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment