चौटाला में जहां राजनीतिक धुरंधरों की महफिल सजती थी, उस ऐतिहासिक चौक पर अब बह रहा है सीवरेज का दूषित पानी
डबवाली न्यूज़
सियासी गांव चौटाला में जहां राजनीतिक धुरंधरों की महफिल सजती थी, वहां हालात बद से बदतर हैं। सीवरेज ओवरफ्लो होने से गंदा पानी बह रहा है। महफिल सजनी तो दूर वहां कोई रुकना पसंद नहीं करता। मुख्य बाजार में स्थित पुराने पंचायत घर में किसी समय लाइब्रेरी हुआ करती थी। इस स्थान को गांधी चौक बुलाते थे। वर्ष 2002-03 में तत्कालीन सरकार ने ऐतिहासिक जगह से पानी निकासी के लिए सीवरेज बिछा दिया। गंदे पानी की निकासी के लिए डिस्पोजल भी बनाया था। सीवरेज की संभाल न होने के कारण ऐतिहासिक चौक बदसूरत हो गया है।
पुराने पंचायत घर में दुकान चलाने वाले सतीश बब्बर ने बताया कि काफी समय से सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है। इस मामले की जानकारी जनस्वास्थ्य विभाग को शिकायत दर्ज करवा चुका है, ताकि गांव के ऐतिहासिक हिस्से की सुंदरता बहाल रहे। इसके बावजूद समस्या जस की तस है। गांव चौटाला के मैन बाजार में गंदे पानी के निकासी के लिए सीवरेज बने हुए हैं जो पिछले कुछ महीनों से बंद होने से बाजार में दूषित पानी निकल रहा है। और जन स्वास्थ्य विभाग के जेई दीपक कुमार को बार-बार अवगत करवाने पर समस्या हल नहीं हो पा रहा।
सतीश बब्बर, क्षेत्रवासी बाजार में गंदे पानी के रूकने व सीवरेज बंद रहने से बाजार में गंदे पानी पर मच्छरों से बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। यहां से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जेतराम, क्षेत्रवासी चौटाला बाजार में खेल के लिए मिनी स्टेडियम बना हुआ है वहां रोजाना खिलाड़ी वालीबाल खेलने के लिए आते है । सीवरेज बंद रहने से बाजार में बदबूदार पानी भरा रहता जिससे खिलाड़ियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
धोलूराम, क्षेत्रवासी चौटाला बाजार में गंदे पानी भरने से सभी व्यापारियों को व्यापार प्रभावित होता जा रहा है क्योंकि गंदे पानी की बदबू बढ़ाने से दुकानों बैठना भी मुश्किल हो चुका है।
गौरव सचदेवा, दुकानदार चौटाला में कुछ ही हिस्से में सीवरेज लाइन बिछी हुई है। समस्या के समाधान के लिए संबंधित कनिष्ठ अभियंता को आदेश दिए गए हैं।
एसडीई भानी राम, जनस्वास्थ्य विभाग, डबवाली
पुराने पंचायत घर में दुकान चलाने वाले सतीश बब्बर ने बताया कि काफी समय से सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है। इस मामले की जानकारी जनस्वास्थ्य विभाग को शिकायत दर्ज करवा चुका है, ताकि गांव के ऐतिहासिक हिस्से की सुंदरता बहाल रहे। इसके बावजूद समस्या जस की तस है। गांव चौटाला के मैन बाजार में गंदे पानी के निकासी के लिए सीवरेज बने हुए हैं जो पिछले कुछ महीनों से बंद होने से बाजार में दूषित पानी निकल रहा है। और जन स्वास्थ्य विभाग के जेई दीपक कुमार को बार-बार अवगत करवाने पर समस्या हल नहीं हो पा रहा।
सतीश बब्बर, क्षेत्रवासी बाजार में गंदे पानी के रूकने व सीवरेज बंद रहने से बाजार में गंदे पानी पर मच्छरों से बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। यहां से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जेतराम, क्षेत्रवासी चौटाला बाजार में खेल के लिए मिनी स्टेडियम बना हुआ है वहां रोजाना खिलाड़ी वालीबाल खेलने के लिए आते है । सीवरेज बंद रहने से बाजार में बदबूदार पानी भरा रहता जिससे खिलाड़ियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
धोलूराम, क्षेत्रवासी चौटाला बाजार में गंदे पानी भरने से सभी व्यापारियों को व्यापार प्रभावित होता जा रहा है क्योंकि गंदे पानी की बदबू बढ़ाने से दुकानों बैठना भी मुश्किल हो चुका है।
गौरव सचदेवा, दुकानदार चौटाला में कुछ ही हिस्से में सीवरेज लाइन बिछी हुई है। समस्या के समाधान के लिए संबंधित कनिष्ठ अभियंता को आदेश दिए गए हैं।
एसडीई भानी राम, जनस्वास्थ्य विभाग, डबवाली
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment