स्व. ओपी जिंदल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में डबवाली से संस्था के पदाधिकारी हिसार पहुंचेंगे

डबवाली न्यूज़
हरियाणा सरकार में विद्युत मंत्री रहे पूर्व सांसद स्व. ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर 31 मार्च को प्रात: 9 बजे जिंदल हाऊस हिसार में एक प्रार्थना सभा का आयोजन कर उनकों श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि स्व. ओपी जिंदल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में डबवाली से संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण हिसार पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि स्व. जिंदल ने उद्योग जगत में भारत का नाम विश्व भर में रोशन किया। उन्होंने सदैव राष्ट्र एवं समाज हित के लिए निस्वार्थ कार्य किया। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आग्रोहा धाम एवं महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज आग्रोहा की स्थापना में उनकी अहम भूमिका रही। वह जीवन के अंतिम समय तक महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज आग्रोहा के अध्यक्ष रहे। उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, गौसेवा, निर्धन, गरीब व्यक्तियोंं के कल्याण के लिए कार्य किया। वह अग्रवाल/वैश्य समाज के शिरोमणि थे। उनकी धर्मपत्नी सावित्री जिंदल पूर्व मंत्री, हरियाणा सरकार, युवा पुत्र कुरूक्षेत्र से सांसद रहे नवीन जिंदल एवं समस्त जिंदल परिवार उन द्वारा चलाए गए कार्यों को पूरा करने एवं जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। संस्था द्वारा डबवाली में स्थापित शहीदी चौक निर्माण एवं गौशाला सहित शहर की अन्य संस्थाओं को भी समय-समय पर आर्थिक सहयोग किया है।उन्होंने सदैव अपने व्यापारिक संस्थान में गरीब एवं जरूरतमंद युवकों को रोजगार प्रदान किया। हिसार में जिंदल परिवार द्वारा चलाए जा रहे जिंदल अस्पताल के माध्यम से प्रतिदिन बड़ी संख्या में कैंसर के मरीजों एवं अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई