डबवाली विधानसभा क्षेत्र में बैनर, होर्डिंग तथा जनसभा के लिए स्थान निर्धारित

डबवाली न्यूज़
सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव हेतु 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए स्थान निर्धारित किए गए है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभजोत सिंह ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि गांव मौजगढ, तेजाखेड़ा, शेरगढ, बनवाला, हेबुआना, गिदडख़ेड़ा, पन्नीवाला रुलदू, चौटाला, चकजालू, जंडवाला, जंडवाला बिश्रोईयां, नीलांवाली, जोगेवाला, कालूआना, खुईयां मलकाना, लखुआना, मांगेआना, अबूबशहर, मोडी में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए मैन चौक, रामपुरा बिश्रोईयां में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए जोहड़ के पास, रामगढ में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए नाम वाला चौक, रिसालियाखेड़ा में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए गौशाला के सामने, गांव मुन्नांवाली, मटदादू, सावंतखेड़ा, लंबी में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए जोहड़ के पास मैन चौक, रत्ताखेड़ा में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए गुगामेड़ी चौक, सक्ताखेड़ा में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए लाईब्ररी के पास मैन चौक स्थान निर्धारित किये गए हैं।
गांव सुखेराखेड़ा, पाना, पन्नीवाला मोरिकां, भारुखेड़ा, आसाखेड़ा, गोदिकां, झुट्टïीखेड़ा, राजपुरा में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए जोहड़ के उपर, डबवाली गांव में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए गांव के बीच मैन चौक, देसूजोधा में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए बस अड्डïे के पास, राजपुरा माजरा में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए गांव के बीच मैन चौक, फुल्लो में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए चौक, गंगा में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए रामदेव मंदिर गंगा मैया मंदिर, मसीतां में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए संत किशन सिंह स्कूल के पास, जोतांवाली में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए पीएससी वाला जोहड़, अलीकां में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए सोसायटी के पास खाली जगह, दिवानखेड़ा में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए पीपल वाला जोहड़, लोहगढ़ में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए मस्जिद वाला जोहड़, अहमदपुर दारेवाला में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए बस अड्डïे के पास, बिज्जुवाली में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए पंचायत घर के पास, असीर में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैंड के साथ तथा जनसभा के लिए मैन चौक, च_ïा में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टेंड के साथ तथा जनसभा के लिए पुराना पंचायत घर स्थान निर्धारित किये गए हैं।
गांव चोरमार खेड़ा में बैनर व होर्डिंग के लिए गुरुद्वारे के सामने जोहड़ के साथ बस स्टेंड तथा जनसभा के लिए पटवार घर के पास, घुंकावाली में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैंड के पास तथा जनसभा के लिए पुराना ग्राम सचिवालय के साथ, हस्सु में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टेंड के साथ तथा जनसभा के लिए डेरे के पास, जंडवाला जटान में बैनर व होर्डिंग के लिए स्कूल के पास बस स्टेड पर तथा जनसभा के लिए गुरुद्वारे के पास, खोखर में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैड के साथ तथा जनसभा के लिए आंगनवाड़ी भवन के पास चौक पर, किंगरे में बैनर व होर्डिंग के लिए एससी धर्मशाला के पास तथा जनसभा के लिए एससी चौपाल के साथ चौक पर, माखा में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैड के साथ तथा जनसभा के लिए जरनल चौक में, मलिकपुरा में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैड के साथ तथा जनसभा के लिए गांव के अंदर चौक के पास, मिठड़ी में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए बस स्टैड के साथ, नौरंग में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैड के साथ तथा जनसभा के लिए पंचायत घर के पास जोहड़ पर स्थान निर्धारित किये गए हैं।
गांव नुईयांवाली में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैड स्कूल के साथ तथा जनसभा के लिए गांव के मध्य में चौक पर स्कूल के पास, औढा में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैड व कालांवाली रोड़ कैंचियां तथा जनसभा के लिए बस स्टेंड के पास व अनाजमंडी, पिपली में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैड कालांवाली-डबवाली रोड़ पर तथा जनसभा के लिए गांव के अंदर माता के मंदिर के पास, सालमखेड़ा में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए गांव के मैन चौक पर, टप्पी में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैड के साथ तथा जनसभा के लिए डेरे के पास जोहड़ के साथ, तिगड़ी में बैनर व होर्डिंग के लिए बस स्टैड के साथ तथा जनसभा के लिए बस स्टैंड के साथ व चौक पर, गांव गोबिंदगढ व जगमालवाली में बैनर व होर्डिंग तथा जनसभा के लिए बस स्टैड के साथ स्थान निर्धारित किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि कस्बा डबवाली रैली के लिए मार्केट कमेटी ए-ब्लॉक तथा बी-ब्लॉक गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम रैली के लिए निर्धारित किये गए हैं। होर्डिंग व बैनर के लिए गौशाला रोड़ एमसी कार्यालय डबवाली, रामबाग फाटक के नजदीक, कृषि रोड़ नजदीक पार्क, कबीर चौक चौटाला रोड़, फायर रोड़ पार्क के नजदीक, कॉलोनी रोड़ फाटक के पास, परशुराम चौके पास तथा बस स्टैड के सामने स्थान निर्धारित किये गए हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई