समय और समुंदर की लहरें किसी की प्रतीक्षा नहीं करते - डॉ दीप्ति शर्मा
डबवाली न्यूज़
NH-9 मलोट रोड पर स्थित मिलेनियम स्कूल डबवाली में आज समय के महत्व पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया स्कूल अध्यक्ष डॉ दीप्ति शर्मा ने समूह स्टाफ को समय के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि समय बेशकीमती उपहार है जिसे खुद भगवान ने मनुष्य को है सौंपा है और बदले में सिर्फ इतनी सी चाहत रखी है कि वह उसकी इस दिए गए उपहार का अपने लिए बेहतरीन उपयोग करें अंग्रेजी में कहा गया है "Time and Tide Waits for None" अर्थात समय और समुंदर की लहरें किसी की प्रतीक्षा नहीं करते उन्होंने बताया कि समय के सदुपयोग में ही जीवन की सफलता का रहस्य निहित है आज तक जितने भी महापुरुष हुए हैं उनकी सफलता का रहस्य जीवन के हर पल का सदुपयोग ही रहा है समय की कदर करने वाले इंसान को ही सफलता मिलती है डॉक्टर दीप्ति शर्मा ने कहा कि हम सभी को समय का पक्का होना चाहिए समय सफलता की कुंजी है उन्होंने स्कूल के अध्यापकों को बताया कि हमें बच्चों को शुरू से ही समय की महत्वता सिखानी होगी तथा वह आगे चलकर अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकेंगे उन्होंने कहा लेकिन बच्चों को यह सब सिखाने से पहले अध्यापकों को खुद समय के मूल्य को पहचानना होगा यदि आज से ही हम अपना एक ही क्षण का उपयोग अनावश्यक बातों में ना लगा कर जरूरी और उपयोगी कार्य में लगाएं तो हमारा जीवन और देश दोनों सदा सुखी रहेंगे किसी ने सच ही कहा है "समय सोने से भी अधिक मूल्यवान है" उन्होंने आगे कहा कि जब सही समय पर सही काम किया जाता है तभी समय का सदुपयोग होता है जो मनुष्य के काम को कल पर छोड़ देता है वह कभी भी सफल नहीं हो पाता है लेकिन जो मनुष्य आज के काम को आज ही समाप्त कर देता है वह मनुष्य जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करता है अंत में स्कूल अध्यक्ष डॉक्टर दीप्ति शर्मा ने सभी को समय की महत्वता को बताते हुए कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है-"Time once gone can never be regained"
अर्थात जो व्यक्ति समय का उचित उपयोग करना सीख लेता है वह संसार में सदा सुखी रहता है उन्होंने आगे कहा कि हमारे विद्वानों का भी यही कहना है कि हर कार्य हमें समय पर करना चाहिए हिंदी साहित्य के महान संत कबीर दास जी का कहना है
"काल करै सो आज कर,
आज करे सो अब
पल में परलय होयगा
बहुरि करेगा कब"
No comments:
Post a Comment