वी. कामराज की उम्मीदवारी को लेकर लोगों में भारी उत्साह - जांगड़ा
डबवाली न्यूज़
सिरसा -
जिला जांगिड़ सभा सिरसा के पूर्व प्रधान व पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता मनीराम जांगड़ा ने कहा है कि सिरसा जिला में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे वी. कामराज की लोकसभा सिरसा से भाजपा की ओर से उम्मीदवारी को लेकर सिरसा के लोगों में भारी उत्साह है। आज हर गली, नुक्कड़, चौराहे या हुक्के पर बैठे ग्रामीण क्षेत्रों मे भी उनके नाम को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है। हर किसी के दिल मे एक ही सवाल हैं कि वी. कामराज जैसे न्यायप्रिय रिटायर्ड अधिकारी को टिकट मिलता है तो क्या वे भारी मतों के अंतर से जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे? यद्यपि सिरसा की जनता आज भी उनका नाम एक ऐसे पुलिस अधीकारी के रूप मे जानती है जिन्होंने अपने पद पर रहते हुए हर किसी को न्याय दिलवाया था। क्या गरीब, क्या अमीर, क्या व्यापारी, क्या किसान, सभी उनके नाम पर उत्साहित हो जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि वी. कामराज अपने वक्त मे कितने लोकप्रिय थे तथा उन्होंने अपने पद रहते हुए अपने कार्यकाल के दौरान सिरसा के लोगो के दिलों पर कैसी छाप छोड़ी थी। यह उनके व्यक्तित्व एवं कार्यशैली का परिणाम है कि जनता उनके तबादले का जिक्र सुनते ही आंदोलन पर उतारू हो गई थी और उनका तबादला रुकवाने के लिए सिरसा जिला तथा हरियाणा प्रदेश में उनके उनके चाहने वाले जोरदार आंदोलन के साथ सड़कों पर उतार आए थे। ये उनके व्यक्तित्व का ही कमाल हैं कि उनकी सादगी और कार्यशैली के किस्से सिरसा के लोग अपने बच्चों को सुनाते हैं।
उल्लेखनीय है कि वी. कामराज अपने वक्त मे कितने लोकप्रिय थे तथा उन्होंने अपने पद रहते हुए अपने कार्यकाल के दौरान सिरसा के लोगो के दिलों पर कैसी छाप छोड़ी थी। यह उनके व्यक्तित्व एवं कार्यशैली का परिणाम है कि जनता उनके तबादले का जिक्र सुनते ही आंदोलन पर उतारू हो गई थी और उनका तबादला रुकवाने के लिए सिरसा जिला तथा हरियाणा प्रदेश में उनके उनके चाहने वाले जोरदार आंदोलन के साथ सड़कों पर उतार आए थे। ये उनके व्यक्तित्व का ही कमाल हैं कि उनकी सादगी और कार्यशैली के किस्से सिरसा के लोग अपने बच्चों को सुनाते हैं।
No comments:
Post a Comment