जन्मभूमि एक्सप्रैस का डबवाली में ठहराव व नईं ट्रेन नांदेड़ एक्सप्रैस चलाने के लिए रेलमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार: देवकुमार शर्मा

डबवाली न्यूज़ 
वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने जन्म भूमि एक्सप्रैस का ठहराव डबवाली में किए जाने व श्री गंगा नगर से वाया डबवाली, डबवाली के बीच नईं ट्रेन नांदेड़ एक्सप्रैस शुरू किए जाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल व हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया है।
देव कुमार शर्मा ने कहा कि जब डबवाली से बिना रूके जन्मभूमि एक्सप्रैस डबवाली रेलवे स्टेशन से निकलती थी तो लोग हर रोज यह चर्चा करते थे कि अगर डबवाली में ठहराव होता तो माता वैष्णो देवी में दर्शनों के लिए भक्तों को सुविधा रहती। इसे देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक यह मांग पहुंचाई। वहीं, श्री हजूर साहिब के दर्शनार्थ जाने वाले इलाके के श्रद्धालुओं की मांग पर श्री गंगानगर नांदेड़ एक्सप्रैस टे्रन चलाने की ओर भी मुख्यमंत्री का ध्यान लाया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के माध्यम से इलाके के लोगों की दोनों मांगें पूरी करते हुए यात्रियों को ऐतिहासिक तोहफा दिया है। इन ट्रेनों के शुरू होने से वैष्णो देवी एवं श्री हजूर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को एक बड़ी सुविधा मिली है। इसके अलावा भी पंजाब व दूर दराज के अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों को भी ट्रेन से जाने में आसानी रहेगी। इससे डबवाली को व्यापारिक रूप से भी लोगों को लाभ मिलेगा। जन्मभूमि एक्प्रैस ट्रेन (19107)हर हफ्ते सोमवार से सुबह 4.36 बजे डबवाली आएगी व 4.39 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन की वापिसी(19108) मंगलवार को होगी व इस दिन सुबह 8.45 बजे ट्रेन डबवाली आएगी व 8.48 पर अहमदाबाद के लिए यहां से रवाना होगी। वहीं, श्री गंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रैस ट्रेन (12440) आगामी 31 मई से शुरू होगी और हफ्ते में एक दिन हर शुक्रवार को चलेगी। इसके तहत यह नईं ट्रेन हर शुक्रवार को श्री गंगानगर से चलकर दोपहर 3.35 बजे डबवाली आएगी व 3.37 पर नांदेड के लिए रवाना होगी। हर रविवार को नांदेड़ से वापिसी (न.12439) में रात्रि 8.58 बजे डबवाली आएगी व 9 बजे गंगानगर के लिए रवाना हो जाएगी। देव कुमार शर्मा ने कहा कि सोमवार सुबह जन्मभूमि एक्सप्रैस ट्रेन का पहली बार डबवाली में ठहराव होने पर शहर के लोग स्वागत करेंगे व लड्डू बांटेंगे।
देव कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने अपने कार्यकाल में अनेक ऐसे कार्य किए हैं जोकि पिछली सरकारें नहीं कर सकी थी। पिछली सरकारों में डबवाली विधानसभा क्षेत्र को हमेशा उपेक्षित रखा और यहां के विकास पर एक प्रश्रचिह्न हमेशा लगा रहा। लेकिन इसके विपरीत भाजपा सरकार ने 'सबका साथ-सबका विकासÓ की नीति पर चलते हुए हर वर्ग के लोगों का भला किया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई