विधानसभा कालांवाली के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सैक्टर ऑफिसर नियुक्त
सिरसा, 29 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा चुनाव को आदर्श आचार संहिता की अनुपालन के तहत शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जोन अनुसार जोनल मजिस्टे्रट, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सैक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की है। विधानसभा वाईज जोन बनाकर इन सभी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जहां जोन के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी चुनाव को आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन करवाने की रहेगी, वहीं सैक्टर ऑफिसर संबंधित बूथों पर चुनाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं बारे किए जाने वाले प्रबंधों को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सैक्टर ऑफिसर समय-समय पर बूथों पर जाकर बूथों के रखरखाव व अन्य प्रबंधों की जानकारी लेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला के कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाए गए हैं, जिसमें जोन एक के लिए काडा के कार्यकारी अभियंता विजपाल राठी तथा जोन दो के लिए पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता भरत सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 13 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है। एक डयूटी मजिस्ट्रट तथा दो सैक्टर ऑफिसर को रिजर्व रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कालांवाली के जोन एक में शहर कालांवाली के लिए बहुतकनीकी संस्थान के प्राध्यापक संदीप गजवाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सहायक प्रोफेसर प्रदीप बिश्नोई को जोन में आने वाले मार्केट कमेटी कार्यालय के बूथ नम्बर 23, सतलुज पब्लिक स्कूल के 24, दयानंद गल्र्ज कॉलेज 25, 26 व 27, राजकीय प्राथमिक पाठशाला के 28 व 29, म्यूनिसिपल कमेटी के 30 व 31, राजकीय कन्या वरिष्ठा माध्यमिक विद्यालय के 32, रविदास धर्मशाला के 33, महाजन धर्मशाला के 34, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ 35, 36, 37 व 38 का सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार डॉ. ऋषि कुमार को देशूमलकाना के बूथ नम्बर 1,2,3 व 4, तख्तमल के बूथ नम्बर 5 व 6, केवल के बूथ नम्बर 7 व 8, धर्मपुरा के बूथ नम्बर 9, सिंघपुरा के बूथ नम्बर 10,11 व 12, पक्का के बूथ नम्बर 13,14 व 15 तथा दादू के बूथ नम्बर 16,17 व 18 के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. डी.एस जाखर को गांव कालांवाली के बूथ नम्बर 39,40,41,42 व 43, जलालना के बूथ नम्बर 44,45 व 46, चौकरियां के बूथ नम्बर 47 व 48, गदराना के बूथ नम्बर 49,50 व 51 तथा तरूआना के 21 व 22 नम्बर बूथ के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि जोन एक में ही गांव तिलोकेवाला, खतरांवा, कमल, कुरूंगनवाली, सुकचान व भादरा के लिए सीडीएलयू के सहायक रजिस्ट्रार कुलदीप कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। लैक्चरर राजेंद्र कुमार को तिलोकेवाला के बूथ नम्बर19 व 20, खतरांवा के 52, कमल के 53, कुरंगावाली के 73, 74 व 75, सुकचान के 76, 77 व 78, सूबेवाला के 88 तथा भादरा के 89 व 90 नम्बर बूथ के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार लैक्चरर तेवेंद्र सिंह को फग्गू के बूथ नम्बर 54, 55, 56 व 57, सुरतिया के 59 व 60, रोडी के 61 से 68 बूथ नम्बर के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। जोन एक में लकड़ावाली, ख्योवाली, रोहिड़ावाली, आनंदगढ, दौलतपुर खेड़ा, रघुवाना व छतरियां के लिए लैक्चरर डॉ. भजनलाल को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। एशोसिएट प्रो. मदन गोपाल को लकड़ावाली, ख्योवाली, रोहिड़ावाली, आनंदगढ, दौलतपुर, रघुवाना व छेतरियां के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार लैक्चरर हरदीप कुमार को रोहन, देशू खुर्द, झोहड़ रोही, थीराज, मलड़ी, भिवान, बीरूवाला गुड्डा व बड़ागुडडा के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जोन एक में पडऩे वाले नागोकी, मतड़, लहंगेवाल, अलिका के लिए लैक्चरर सुभाष चंद्र को सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार लैक्चरर कृष्ण कुमार को गांव पनिहारी, मुसाहीवाला बरोखा, फरवाई खुर्द, फरवाई कला, बुर्ज कर्मगढ, हांडीखेड़ा, वेदवाला के बूथों के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जोन दो में आने वाले मेजा डेला कलां, झोपड़ा, साहरनी, खैरेंका, अहमदपुर, मीरपुर, मीरपुर कालोनी, चतर गढ के बूथों के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज के सहायक प्रो. अवनीश को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है, जबकि झीड़ी, भंगू, डाबां, बप, बडागुढा के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. ईश्वर सिंह को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उपरोक्त गांवों के लिए जीएन कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. बलराज थिंड को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जोन दो में ही आने वाले गांव रसूलपुर, खेड़ी बाबा सावन सिंह, दड़बी, बरूवाली प्रथम, बाबा भूमनशाह, ढाणी रामपुरा, भावदीन, सिकंदरपुर के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. बलदेव सिंह को सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। गांव मोरीवाला, कोटली, सुचान, मोजूखेड़ा, नरेल खेड़ा, बगगूवाली, पतली डाबर, ढाणी खेववाली के लिए अमित सीडीएलयू के सहायक प्रो. अमित सांगवान को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। साथ ही उपरोक्त गांव के लिए सीडीएम इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा के निदेशक डॉ. वजीर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक रजिस्ट्रार कुलदीप सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में आरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. सत्यवान व सहायक प्रो. डॉ. हरीश कुमार को सैक्टर ऑफिसर के तौर पर रिजर्व रखा गया है।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जहां जोन के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी चुनाव को आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के तहत शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन करवाने की रहेगी, वहीं सैक्टर ऑफिसर संबंधित बूथों पर चुनाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं बारे किए जाने वाले प्रबंधों को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सैक्टर ऑफिसर समय-समय पर बूथों पर जाकर बूथों के रखरखाव व अन्य प्रबंधों की जानकारी लेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला के कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाए गए हैं, जिसमें जोन एक के लिए काडा के कार्यकारी अभियंता विजपाल राठी तथा जोन दो के लिए पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता भरत सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा 13 सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है। एक डयूटी मजिस्ट्रट तथा दो सैक्टर ऑफिसर को रिजर्व रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कालांवाली के जोन एक में शहर कालांवाली के लिए बहुतकनीकी संस्थान के प्राध्यापक संदीप गजवाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सहायक प्रोफेसर प्रदीप बिश्नोई को जोन में आने वाले मार्केट कमेटी कार्यालय के बूथ नम्बर 23, सतलुज पब्लिक स्कूल के 24, दयानंद गल्र्ज कॉलेज 25, 26 व 27, राजकीय प्राथमिक पाठशाला के 28 व 29, म्यूनिसिपल कमेटी के 30 व 31, राजकीय कन्या वरिष्ठा माध्यमिक विद्यालय के 32, रविदास धर्मशाला के 33, महाजन धर्मशाला के 34, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ 35, 36, 37 व 38 का सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार डॉ. ऋषि कुमार को देशूमलकाना के बूथ नम्बर 1,2,3 व 4, तख्तमल के बूथ नम्बर 5 व 6, केवल के बूथ नम्बर 7 व 8, धर्मपुरा के बूथ नम्बर 9, सिंघपुरा के बूथ नम्बर 10,11 व 12, पक्का के बूथ नम्बर 13,14 व 15 तथा दादू के बूथ नम्बर 16,17 व 18 के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. डी.एस जाखर को गांव कालांवाली के बूथ नम्बर 39,40,41,42 व 43, जलालना के बूथ नम्बर 44,45 व 46, चौकरियां के बूथ नम्बर 47 व 48, गदराना के बूथ नम्बर 49,50 व 51 तथा तरूआना के 21 व 22 नम्बर बूथ के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि जोन एक में ही गांव तिलोकेवाला, खतरांवा, कमल, कुरूंगनवाली, सुकचान व भादरा के लिए सीडीएलयू के सहायक रजिस्ट्रार कुलदीप कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। लैक्चरर राजेंद्र कुमार को तिलोकेवाला के बूथ नम्बर19 व 20, खतरांवा के 52, कमल के 53, कुरंगावाली के 73, 74 व 75, सुकचान के 76, 77 व 78, सूबेवाला के 88 तथा भादरा के 89 व 90 नम्बर बूथ के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार लैक्चरर तेवेंद्र सिंह को फग्गू के बूथ नम्बर 54, 55, 56 व 57, सुरतिया के 59 व 60, रोडी के 61 से 68 बूथ नम्बर के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। जोन एक में लकड़ावाली, ख्योवाली, रोहिड़ावाली, आनंदगढ, दौलतपुर खेड़ा, रघुवाना व छतरियां के लिए लैक्चरर डॉ. भजनलाल को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। एशोसिएट प्रो. मदन गोपाल को लकड़ावाली, ख्योवाली, रोहिड़ावाली, आनंदगढ, दौलतपुर, रघुवाना व छेतरियां के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार लैक्चरर हरदीप कुमार को रोहन, देशू खुर्द, झोहड़ रोही, थीराज, मलड़ी, भिवान, बीरूवाला गुड्डा व बड़ागुडडा के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जोन एक में पडऩे वाले नागोकी, मतड़, लहंगेवाल, अलिका के लिए लैक्चरर सुभाष चंद्र को सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। इसी प्रकार लैक्चरर कृष्ण कुमार को गांव पनिहारी, मुसाहीवाला बरोखा, फरवाई खुर्द, फरवाई कला, बुर्ज कर्मगढ, हांडीखेड़ा, वेदवाला के बूथों के लिए सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जोन दो में आने वाले मेजा डेला कलां, झोपड़ा, साहरनी, खैरेंका, अहमदपुर, मीरपुर, मीरपुर कालोनी, चतर गढ के बूथों के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज के सहायक प्रो. अवनीश को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है, जबकि झीड़ी, भंगू, डाबां, बप, बडागुढा के लिए सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. ईश्वर सिंह को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उपरोक्त गांवों के लिए जीएन कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. बलराज थिंड को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जोन दो में ही आने वाले गांव रसूलपुर, खेड़ी बाबा सावन सिंह, दड़बी, बरूवाली प्रथम, बाबा भूमनशाह, ढाणी रामपुरा, भावदीन, सिकंदरपुर के लिए राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा के सहायक प्रो. बलदेव सिंह को सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। गांव मोरीवाला, कोटली, सुचान, मोजूखेड़ा, नरेल खेड़ा, बगगूवाली, पतली डाबर, ढाणी खेववाली के लिए अमित सीडीएलयू के सहायक प्रो. अमित सांगवान को सैक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। साथ ही उपरोक्त गांव के लिए सीडीएम इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा के निदेशक डॉ. वजीर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक रजिस्ट्रार कुलदीप सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में आरक्षित रखा गया है। इसी प्रकार सीडीएलयू सिरसा के सहायक प्रो. डा. सत्यवान व सहायक प्रो. डॉ. हरीश कुमार को सैक्टर ऑफिसर के तौर पर रिजर्व रखा गया है।
No comments:
Post a Comment