चोरों ने शटर तोडा ,पर बज गया एटीएम का सायरन
डबवाली न्यूज़
डेरा जगमालवाली के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पिपली की शाखा के बाहर लगे एटीएम से चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने अलसुबह एटीएम कक्ष के शटर को गैस वेल्डिग से काटकर मशीन से नकदी निकालने का प्रयास किया। एटीएम का सायरन बजने से चोर घबरा गए और बिना चोरी किए ही भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर कालांवाली के थाना प्रभारी रोहताश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। चोरी की यह घटना एटीएम कक्ष में लगे सीसी कैमरों में कैद हो गई।
एटीएम कक्ष में लगे गुप्त कैमरे के अनुसार दो युवक अलसुबह तीन बजे एटीएम मशीन के पास आते हैं। उन्होंने गैस वेल्डिग की सहायता से मशीन केबिन के शटर के सेंटर लॉक व साइडों पर लॉक लगाने वाली पत्तियों को काटकर अलग कर दिया। इसके बाद दोनों चोर केबिन में घुसे और मशीन को उखाड़ने का प्रयास किया। लेकिन उनकी इस हरकत के बाद मशीन का सायरन बज गया और वे घबरा कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार चोर एक वाहन में गैस वेल्डिग सेट लेकर आए होंगे और उससे ही शटर काटा गया। चोरों ने इस घटना का अंजाम देने के लिए करीब एक घंटा लगा दिया परंतु मशीन का सायरन बजने से वे अपनी मंशा में कामयाब नहीं हुए। एटीएम मशीन का पूरा सिस्टम एटीएम मुख्यालय मुंबई से जुड़ा होने के चलते जैसे ही चोरों ने मशीन से छेड़छाड़ की तो तुरंत सायरन बज गया और इसकी सूचना मुख्यालय तक पहुंच गई। जिसके बाद मुख्यालय से जुड़े अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना कालांवाली थाना में व बैंक के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रोहताश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक चोर भाग गए थे। इस संबंध में बैंक प्रबंधक सुदेश वर्मा ने बताया कि बैंक की एटीएम मशीन का सर्विस सिस्टम मुंबई से जुड़े होने के कारण ही चोरी होने से बच गई। हालांकि उस समय एटीएम में कैश नहीं था फिर भी बचत रही। बैंक के बाहर स्टीट लाइट का उचित प्रबंध न होने व सीसी कैमरे उच्च गुणवत्ता के न होने पर उन्होंने कहा कि इस बारे उच्चाधिकारियों को लिखा हुआ है। बैंक की लिखित शिकायत के बाद शुरू करेंगे जांच
थाना प्रभारी रोहताश कुमार ने बताया कि बैंक के मुख्यालय से सूचना मिलने पर वे टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे परंतु चोर उनसे पहले ही फरार हो गए थे। बैंक द्वारा लिखित में शिकायत देने के बाद इसकी जांच शुरू की जाएगी और चोरों को जल्द काबू किया जाएगा। सूचना मिलने पर फिगर प्रिट विशेषज्ञ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने भी चोरी से जुड़े तथ्यों की जांच की।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment