सड़क हादसे में एक की मौत,एक की हालत गंभीर

 डबवाली न्यूज़ 
चौटाला हाईवे पर गांव शेरगढ़ के नजदीक हुए सड़क हादसे में गांव सकताखेड़ा के पूर्व पंच सुरजीवन सिंह उर्फ काला की मौत हो गई। मृतक डबवाली के लघुसचिवालय में निजी तौर पर टाइपिस्ट का कार्य करता था। बृहस्पतिवार शाम करीब सवा 7 बजे अपने दोस्त सुखप्रीत उर्फ सोनू निवासी सकताखेड़ा के साथ बाइक पर वापस घर लौट रहा था। बाइक को सोनू चला रहा था। हाईवे पर ट्रैक्टर संचालित स्प्रे टंकी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर कर घयाल हो गए। घायलों को उपचार के लिए उपमंडल नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने काला को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद सोनू को सिरसा रेफर कर दिया गया। परिजन बेहतर उपचार के लिए उसे मंडी किलियांवाली स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई इकबाल सिंह के बयान पर गांव शेरगढ़ निवासी गुरप्रीत सिंह भाटी के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका बाइक काला तथा सोनू के बाइक के पीछे था। चालक ने ट्रैक्टर को पीछे किया तो स्प्रे टंकी बाइक से जा टकराई। पुलिस ने शुक्रवार को उपमंडल नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया। 
जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
अस्पताल में जुटे गांव सकताखेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग गहरी मल निकासी योजना के तहत पाइप क्रॉसिग करवा रहा है। हाईवे को तोड़ रखा है। विभाग ने राहगीरों के लिए चेतावनी नोटिस नहीं लगाया है। मौका पर लाल झंडिय़ां लगाई हैं जो रात को दिखाई नहीं देती। यह भी हादसे की बड़ी वजह रही।



credit  jagran group 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई