लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं कार्यकर्ता: नैना चौटाला
विधायक नैना चौटाला ने डबवाली हलका में कई कार्यक्रमों में की शिरकत
डबवाली, 11 मार्च, विधायिका नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दें व गांव गांव जाकर जेजेपी की नीतियों का प्रचार प्रसार करे। साथ ही नए लोगों को भी जननायक जनता पार्टी से जोड़ें, ताकि विकास की सोच रखने वाली सरकार बनाई जा सके। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश में लोग जननायक जनता पार्टी से जुड़ रहे है व लोगों में नई सोच के प्रति उत्साह पाया जा रहा है। ये बात विधायक नैना चौटाला ने गांव हेबुआना, लौहगढ़, रिसलिया खेड़ा में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए। इस मौके पर विधायक ने कई जगह कार्यकर्ताओं के घर शोक भी व्यक्त किया। इस मौके पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जगरूप सकताखेड़ा, हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, पूर्व चैयरमेन रुकमा सिहाग, एस.जी.पी.सी. मेम्बर जगसीर मांगेआना, मंजीत पन्नीवाला रुलदू, ब्लॉक समिति मेम्बर रणदीप सिंह मटदादू, सुखजिंदर सरपंच सावंतखेड़ा, नछतर लौहगढ़, जगपाल लौहगढ़, बिटू मौजगढ़, गुरप्रीत कुलार आदि मौजूद रहे।
डबवाली, 11 मार्च, विधायिका नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दें व गांव गांव जाकर जेजेपी की नीतियों का प्रचार प्रसार करे। साथ ही नए लोगों को भी जननायक जनता पार्टी से जोड़ें, ताकि विकास की सोच रखने वाली सरकार बनाई जा सके। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि पूरे प्रदेश में लोग जननायक जनता पार्टी से जुड़ रहे है व लोगों में नई सोच के प्रति उत्साह पाया जा रहा है। ये बात विधायक नैना चौटाला ने गांव हेबुआना, लौहगढ़, रिसलिया खेड़ा में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए। इस मौके पर विधायक ने कई जगह कार्यकर्ताओं के घर शोक भी व्यक्त किया। इस मौके पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जगरूप सकताखेड़ा, हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, पूर्व चैयरमेन रुकमा सिहाग, एस.जी.पी.सी. मेम्बर जगसीर मांगेआना, मंजीत पन्नीवाला रुलदू, ब्लॉक समिति मेम्बर रणदीप सिंह मटदादू, सुखजिंदर सरपंच सावंतखेड़ा, नछतर लौहगढ़, जगपाल लौहगढ़, बिटू मौजगढ़, गुरप्रीत कुलार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment