गरीब की थाली से होने लगी गायब ,सब्जियों के रेट में आया उछाल

सब्जी मंडी में लोकल हरी सब्जियों की आवक कम होने से रेट में उछाल आना शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह में रेट बढ़ने से सब्जियों के रेट दोगुना तक पहुंच गये हैं। सब्जियों के रेट बढ़ने से घर के रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। बाजार में टमाटर, मटर, बैंगन, घीया, शिमला मिर्च, गोभी, मूली के रेट अधिक बढ़े हैं।
सब्जियों के रेट दोगुना हो गए हैं इसका कारण लोकल सब्जियों का उत्पादन इस समय कम होना है। आगे भी जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी सब्जियों के रेट में उछाल आने की संभावना है। वहीं शादी का सीजन होने से सब्जियों की डिमांड काफी बढ़ जाती है। इससे दूसरे प्रदेशों से शहर में सब्जियों की आवक होगी। सब्जी विक्रेता सुनील कुमार ने बताया कि सब्जियों के रेट में उछाल आ रहा है जिसका कारण लोकल सब्जियों का उत्पादन कम होना है।
अदरक के इस वर्ष रेट रहे तीन गुणा
बाजार में अदरक 160 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है। इस साल अदरक के रेट में कमी नहीं आई। जबकि पिछले साल सर्दी के सीजन में अदरक 40 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिकी। बाजार में सब्जयों के रेट
सब्जी अब एक सप्ताह पहले
टमाटर 40 रुपये 15 से 20 रुपये
मटर 40 रुपये 15 से 20 रुपये
मूली 20 रुपये 8 से 10 रुपये
गोभी 20 रुपये 10 रुपये
बंदगोभी 20 रुपये 15 रुपये
बैंगन 30 रुपये 20 रुपये
इन सब्जियों के रेट में गिरावट
प्याज 15 रुपये 20 रुपये
आलू 8 रुपये 10 रुपये
भिडी 80 रुपये 100 रुपये
शिमला मिर्च 60 रुपये 80 रुपये
credit jagran group
No comments:
Post a Comment