इंडियन यूथ आयकॉन’ सम्मान पाकर नवदीप बंसल ने किया सिरसा का नाम रोशन

डबवाली न्यूज़
सिरसा, 27 मार्च।
राजनीति और समाजसेवा में युवा वर्ग के अंदर अपनी खास पहचान बना चुके नवदीप बंसल को अंतराष्ट्रीय यूथ कानक्लेव टॉक समिट में ‘इंडियन यूथ आयकॉन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली के रायसीना रोड़ स्थित प्रैस क्लब ऑफ इंडिया में हुए नैशनल ह्यूमन वैलफेयर काऊंसलिंग के तत्वाधान में सर्व सेवा कार्य समिति द्वारा आयोजित भव्य समारोह में देश की जानमानी हस्ती स्पोर्टस अर्थोरिटी ऑफ तेलंगाना स्टेट के चेयरमैन ए. वैंकटेश्वर रेड्डी, ताईक्वांडो फैडरेशन ऑफ इंडिया एवं द्वितीय इंडिया ऑपन ताईक्वांडों चैम्पियनशिप 2019 के उपाध्यक्ष डी. गणेश द्वारा नवदीप बंसल को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। ज्ञात रहे कि नवदीप बंसल छात्र जीवन से ही राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों मे अग्रणी रहें है। वो अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाले हुए है। साथ सिरसा क्षेत्र की अनेकों संस्थाओं से जुडक़र सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों का जिम्मा कुशलतापूर्वक निभा रहे हैं। नवदीप बंसल संगठनात्मक रूप से झुझारू नेता के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए है। अपने सफर में अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए स्यंम और सादगी युवाओं की बीच उनकी अलग पहचान बनाऐं हुए है। इस सम्मान को प्राप्त कर उन्होंने पूरे सिरसा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में सू-कम सोलर इंडिया के सीईए आशीष अग्रवाल, नेशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉउन्सिल के चेयरमैन दीपक मेहता, कुमार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट अरविंद मित्तल, पंजाब रॉयल्स प्रो कबड्डी लीग के को-ओनर धमेन्द्र फौजी, दिल्ली लाफ्टर क्लब के अम्बेसडर दुर्गा दास, संस्था अध्यक्ष गुंजन महता विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे और सभी ने युवाओ को अपना आशीर्वाद दिया। आयुर्वेद में गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर परमेश्वर अरोरा व महाराष्ट्र के सर्वाधिक लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर सुमित उरकुदकर ने युवाओं के बीच अपने शब्दों से एक नई जान फूंक दी। कार्यक्रम में देश व प्रदेश के हजारों युवाओं ने भाग लिया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई