ऑनलाइन ठगी करने वालों से रहें सावधान: एसएसपी डॉ. अरुण सिंह

एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी से सांझी न करें
सिरसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में कोई भी फर्जी कॉल के माध्यम से अपने आप को बैंक का कर्मी बताकर आपके बैंक के खातों की जानकारी
लेना चाहे तो ऐसे लोगों एवं कॉलों से सावधान रहें और तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि किसी भी बैंक की तरफ किसी भी खाताधारक से उसकी बैंक खाते की जानकारी नहीं पूछी जाती। खातों से फ्रॉड करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बैंक खाताधारकों को भ्रमित कर उनका एटीएम पिन व ओटीपी पता कर फ्रॉड कर जाते हैं इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि एटीएम, डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड बारे में ऑनलाइन या फोन के माध्यम से जानकारी हासिल करने वालों से अलर्ट रहें। ऐसे मामलों में पुलिस का सहयोग लें ताकि ऐसे जालसाजों एवं ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। ऑनलाइन या फोन के माध्यम से बैंक खातों की जानकारी न दें और किसी भी प्रकार का लोभ लालच देकर खाते में पैसे डलवाने वालों से भी सावधान रहें। ऐसे मामलों में स्वयं सतर्कता रखते हुए अपने खातों से संबंधित बैंक में ही जाकर अधिकारियों से संपर्क करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस ऑनलाइन या फोन के माध्यम से झूठी कॉल कर चूना लगाने वाले जालसाजों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि विदेशों में भेजने के नाम पर, नौकरी दिलाने का झांसा देने, किसी कंपनी का टॉवर लगाने, इनाम निकलने, लॉटरी और गोल्ड निकलने आदि संबंधी झांसा देने संबंधी कोई कॉल आती है, तो उस समय पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें और किसी के बताए अकाउंट में पैसे आदि डलवाने की बजाए पुलिस सहायता लें। संदेह होने पर इस बारे में जिला पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते ऐसे जालसाजों से लोगों को बचाया जा सके और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ठगी और जालसाजी करने वालों पर बेहतर ढंग से अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा जिला की सीआईए और साइबर सेल की पुलिस टीमों को भी विशेष सतर्कता बरतने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई