चुनाव की जिम्मेवारियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

डबवाली न्यूज़
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा चुनाव से संबंधित सभी कार्यों की देखरेख के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी चुनाव से संबंधित अलग-अलग जिम्मेवारियों को संभालेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव बारे की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेवारियों के निर्वहन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई। ये अधिकारी चुनाव से संबंधित मिले अलग-अलग कामों के नोडल अधिकारी होंगे। ईवीएम मशीन के स्टोरेज, सुरक्षा तथा चैकिंग आदि की व्यवस्था बनाए रखने के लिए एचएसएएमबी विभाग के कार्यकारी अभियंता विजेंद्र शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि जिला के विधानसभा क्षेत्रों में सहायक निर्वाचन अधिकारी इन सभी कार्यों के नोडल अधिकारी होंगे। ये सभी नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त की सुपरविजन में कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि मैन पावर मैनेजमेंट के लिए डीआईओ एनआईसी नोडल अधिकारी होंगे, जोकि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के सुपरविजन में कार्य करेंगे। इसी प्रकार यातायात व्यवस्था के लिए सेक्रेटरी आरटीए, चुनाव ट्रेनिंग के लिए एसडीएम कालांवाली मनोज खत्री व मटीरियल मैनेजमेंट के लिए बीडीपीओ सिरसा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह चुनाव आदर्श आचार संहिता संबंधित कार्यों के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कूलभूषण बांसल, खर्च निगरानी के लिए डीईटीसी सत्याबाला को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सामान्य खर्च पर्यवेक्षक प्रबंधन तथा बोर्डिंग, कम्प्यूटर व टेलिफोन कनैक्टिवीटी, डीवीडी प्लेयर आदि का चुनाव आयोग के निशानिर्देशानुसार प्रबंधन की जिम्मेवारे के लिए डीएफएससी अशोक बंसल, कानून व्यवस्था व जिला की सुरक्षा प्लान के लिए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आर्यन चौधरी, बैलेट पेपर के लिए जिला उद्यान अधिकारी सत्यवीर शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि ब्रेल बैलेट पेपर के लिए नायब तहसीलदार औमप्रकाश, सर्विस पर्सनल बैलेट के लिए जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल डॉ. दीप डागर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में उक्त बैलेट पेपर के लिए संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। खजाना अधिकारी बैलेट पेपर के स्टोरेज रूम के नोडल अधिकारी होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डीआईपीआरओ एस.आर गोदारा को मीडिया सैंटर व मीडिया से संबंधित कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कम्प्यूटर, सॉफ्टवेयर, सीईओ की वैबसाइट प्रत्याशियों के शपथ पत्र अपलोडिंग आदि कार्यों के लिए डीआईओ एनआईसी सुषमा, स्वीप कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र में संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे। टोल फ्री नम्बर 1950 व एनडीआरएस पर आने वाली शिकायतों तथा इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए उप निदेशक कृषि डॉ. बाबूलाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार एसएमएस व संचार प्लान निगरानी के लिए सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित एमसीएमसी कमेटी के सदस्य कमेटी के सभी कार्यों के लिए नोडल अधिकारी होंगे। इसी प्रकार पुलिस पर्यवेक्षक के अस्थायी निवास, बोर्डिंग तथा यातायात प्रबंधन आदि के लिए डीएसपी आर्यन चौधरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि शराब के भंडारण व बिक्री आदि की निगरानी के लिए डीईटीसी जगदीश सिंह, माईक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति बारे डीडीपीओ कूलभूषण बांसल, डीआईओ एनआईसी तथा चुनाव तहसीलदार रामनिवास को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सुपरवाईजर व डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के लिए उपायुक्त कार्यालय के अधीक्षक रामचंद्र, नामांकन कार्यालय गेट के लिए डीएसपी आर्यन चौधरी को नियुक्त किया गया है। पार्टी व प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव प्रचार की वीडियोग्राफी की निगरानी के लिए विधानसभा क्षेत्र के संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। इसके अलावा सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी लाऊड स्पीकर,वाहन, होर्डिंग, पोस्टर, रैली आदि की अनुमति व अन्य कार्यों के लिए नोडल अधिकारी होंगे।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा हैलिकॉप्टर लैंडिंग आदि की अनुमति के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश के.बी बांसल, मतदान के दिन कर्मचारियों को अदायगी अवकाश के लिए औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के सह निदेशक विवेक बतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डीईटीसी सत्याबाला को सहायक खर्च पर्यवेक्षक, उडऩ दस्ता, वीवीटी, एसएसटी व लेखा टीम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आईसीटी एप्लीकेशन के लिए डीआईओ एनआईसी, समाधान, सुविधा, सुगम इलैक्शन मोनिटरिंग के लिए कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह, साईबर सिक्योरिटी के लिए डीएसपी आर्यन चौधरी तथा सी विजिल ऐप के लिए एसडीएम कालांवाली मनोज खत्री नोडल अधिकारी होंगे।
आईटीआई विद्यार्थियों को किया मतदान के लिए जागरूक
सिरसा 28 मार्च।
स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला के औढां खंड की आईटीआई में मतदान जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ने विद्यार्थियों को 12 मई को होने वाले मतदान में बढचढकर भाग लेने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए शपथ दिलवाई। इस अवसर पर आईटीआई के अध्यापक व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम का उद्ेश्य लोगों को वोट बनवाने तथा शतप्रशित मतदान के लिए जागरूक करना है। उन्होंने बच्चों व अध्यापकों को आने वाली 12 मई को लोकसभा मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को बताया कि वे आस-पास के लोगों को प्रेरित करें ताकि भारतीय निर्वाचन आयोग की 100 प्रतिशत मतदान करवाने की मुहिम को उच्च मुकाम तक पहुॅंचाया जा सके।
नरेश कुमार ग्रोवर ने बताया कि 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी जिला वासियों का कर्तव्य बनता है कि बिना लालच, बिना भेदभाव के मतदान में भागीदारिता बनायें। उन्होंने पहली बार मतदान कर रहे युवाओं को शपथ दिलाई कि वे अपने कर्तव्य का निर्वाहन अवश्य करेंगे ताकि वे दूसरों को प्रेरित कर सके।
इस अवसर उन्हें ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि मतदान के समय निर्धारित दस्तावेज साथ अवश्य ले कर जायें। ताकि मतदान के समय उन्हें कोई दिक्कत ना आये और बच्चों को बताया गया कि यह देश का एक महा त्यौहार है जिसमें वे खुशी-खुशी हिस्सा लें और दूसरों को भी इस त्यौहार में शामिल करने के लिए जोश भरे, क्योंकि जागरूक मतदाता मजबूत लोकतंत्र की नीव होता है क्योंकि यह 18 वर्ष होने पर हमें यह अधिकार मिलता है तो हमारा यह कर्तव्य बनता है कि इस अधिकार हम सदुपयोग कर प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई