नंबरदार गुरचरण सिंह एक कर्मठ समाजसेवी है - महावीर सहारण
डबवाली न्यूज़
दूसरी बार सर्वसम्मति से नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान चुने गए गुरचरण सिंह नंबरदार को उनके सहयोगी साथियों ने सहारण होटल में महावीर सहारण की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान सभा में फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महावीर सहारण ने कहा कि नंबरदार गुरचरण सिंह एक कर्मठ समाजसेवी है। वह नगरपार्षद के अतिरिक्त केंटर यूनियन डबवाली के अध्यक्ष रहे व नंदीशाला डबवाली के उपाध्यक्ष पद पर रहकर सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेंद्र सिंगला, पूर्व पार्षद हरीश सेठी, सुरेंद्र पाल सहारण, तोता राम नंबरदार, एसोसिएशन के प्रैस प्रवक्ता व खजांची जयदयाल मैहता नंबरदार, वार्ड न1 16 के जनप्रतिनिधि जगजीत सिंह सग्गू, जसवीर सिंह जस्सी, अमित जग्गा लक्की, सुरेंद्र सिंगला, दर्शन सिंह मान सक्ताखेड़ा सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
दूसरी बार सर्वसम्मति से नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान चुने गए गुरचरण सिंह नंबरदार को उनके सहयोगी साथियों ने सहारण होटल में महावीर सहारण की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान सभा में फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महावीर सहारण ने कहा कि नंबरदार गुरचरण सिंह एक कर्मठ समाजसेवी है। वह नगरपार्षद के अतिरिक्त केंटर यूनियन डबवाली के अध्यक्ष रहे व नंदीशाला डबवाली के उपाध्यक्ष पद पर रहकर सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेंद्र सिंगला, पूर्व पार्षद हरीश सेठी, सुरेंद्र पाल सहारण, तोता राम नंबरदार, एसोसिएशन के प्रैस प्रवक्ता व खजांची जयदयाल मैहता नंबरदार, वार्ड न1 16 के जनप्रतिनिधि जगजीत सिंह सग्गू, जसवीर सिंह जस्सी, अमित जग्गा लक्की, सुरेंद्र सिंगला, दर्शन सिंह मान सक्ताखेड़ा सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment