धार्मिक कार्य को अगे बढ़ाना बहुत अच्छी बात हैं लेकिन जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल अति जरुरी - संत जयराम सिंह पंवार

डबवाली न्यूज़
बिश्रोई समाज की प्रमुख संस्था अखिल भारतीय बिश्रोई महासभा द्वारा संचालित करीब 200 साल पुराने बिश्रोई मंदिर, ऋषिकेश के संचालक आचार्य संत जयराम सिंह पंवार बुधवार को ऋषिकेश से आदमपुर जाते समय डबवाली की बिश्रोई धर्मशाला में रूके। यहां सभा सचिव इंद्रजीत बिश्रोई, सुग्रीव भादु, सोमराज पुजारी ने उनका भव्य स्वागत किया व शाल ओढ़ाकर तथा दक्षिणा देकर सम्मानित भी किया।
इंद्रजीत बिश्रोई ने बताया कि आचार्य जयराम सिंह पंवार ने 1989 में डा. संपूर्णानंद विश्वविद्यालय काशी से आचार्य की डिग्री हासिल की थी। वे पिछले 25 वर्ष से आदमपुर के बिश्रोई मंदिर में हवन यज्ञ व पाहल की रस्म अदा करने के लिए हर साल आते हैं। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बिश्रोई रतन स्व. चौ. भजन लाल ने आदमपुर में होली पर्व पर पाहल का प्रसाद बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। तभी से वे होली त्यौहार पर लगातार आदमपुर पर आ रहे हैं। अब उनका स्वागत चौ. भजन लाल के पुत्र व अखिल भारतीय बिश्रोई महासभा के संरक्षक, आदमपुर के विधायक कुलदीप सिंह बिश्रोई द्वारा किया जाता है।
डबवाली धर्मशाला में प्रबंधों का जायजा लेने उपरांत संत जयराम सिंह पंवार ने कहा कि यह संस्था बहुत बढिय़ा चल रही है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि धार्मिक कार्य को अगे बढ़ाना बहुत अच्छी बात हैं लेकिन इसके साथ ही धर्मशाला में जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल अथवा कोचिंग सेंटर भी संस्था को खोलना चाहिए। बच्चे शिक्षित होंगे तभी समाज तरक्की करता है। इसका फायदा बिश्रोई समाज ही नहीं बल्कि अन्य सभी वर्गों के लोगों को मिलेगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई