चुनाव आयोग सख्त है, कहीं भी कोई चूक न करें - ओम प्रकाश

डबवाली, 29 मार्च।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी ना.डबवाली ओम प्रकाश ने आज अपने कार्यालय कक्ष में लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर विभिन्न टीमों के अधिकारियों की बैठक ली।

इस अवसर पर एसडीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि जिन भी अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव संबंधी कार्य जैसे सहायक खर्च पर्यवेक्षक, फ्लाईंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलेंस टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो व्यूयिंग टीम, लेखा टीमों में लगाई गई है, वे अपना कार्य पूरी निष्ठïा से करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनाव आयोग सख्त है, कहीं भी कोई चूक न करें। बैनर, होर्डिंग तथा रैलियों के लिए जो स्थान निर्धारित किये गए हैं, उन्हें चैक करें। अगर कोई भी राजनीतिक दल या अन्य राजनीतिक पार्टियों से जुड़े व्यक्ति कहीं भी अनिर्धारित स्थानों पर बैनर, होर्डिंग तथा रैली करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
उन्होंने खर्च निगरानी टीम से कहा कि सभी राजनीतिक दलों का समय-समय पर जाकर रजिस्टर चैक करें तथा खर्च सीमा के बारे में अवगत करवाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों की नाकों पर ड्यूटी है वे गहनता से पंजाब व हरियाणा में आने-जाने वाले वाहनों को चैक करें तथा कोई भी व्यक्ति अगर शराब या अन्य सामग्री तथा कैश अवैध तौर पर लाता या ले जाता पाया जाता है तो उससे पूछताछ करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेवारी को ईमानदारी से निभाए तथा चुनाव कार्य को निष्पक्ष तौर पर सम्पन्न करवाने में सहयोग करें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई