गेहूं व सरसों की खरीद के लिए मंडियों में किसानों को न आने दें दिक्कत : राजेश खुल्लर

डबवाली न्यूज़
सिरसा 26 मार्च -
प्रधान सचिव हरियाणा राजेश खुल्लर ने कहा कि रबी फसल की खरीद में किसानों को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सभी अधिकारी समय पर सभी आवश्यक प्रबंधों को करना सुनिश्चित करें। वे आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से गेहूं व सरसों खरीद को लेकर प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों, संबंधित अधिकारियों व खरीद एजेंसियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि रबी सीजन में गेहूं व सरसों फसल की खरीद होनी है। उन्होंने बताया कि गेहूं में नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से अधिक न हो। मंडियों में साफ सफाई व बिजली की 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो किसान सरसों फसल संबंधित पोर्टल के माध्यम से बेचेगा उसकी राशि का भुगतान 48 घंटे के अंदर-अंदर सीधे उसके खाते में किया जाएगा। सरसों फसल बेचने के लिए किसान का पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खरीद संबंधी कार्य लगभग डेढ माह तक चलेगा। सभी एजेंसियां व अधिकारी आपस में तालमेल बना कर किसानों की खरीद संबंधी कार्यवाही करें।
वीडियो कॉफ्रेंस के पश्चात उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने डीएफएससी व खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडियों में फसल बेचने आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। उनके लिए बिजली, पानी, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फसल की खरीद से संबंधित सभी कार्य कम्प्यूटराईज करें। उन्होंने कहा कि मंडियों से फसल उठान का कार्य तेजी से करें तथा बारदाने की पूर्ण व्यस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मंडी के एंट्री गेट पर फसल लेकर आने वाले किसानों को गेट पास दिया जाए तथा रजिस्टर में उनका पूर्ण विवरण दर्ज करें।
उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य से आने वाली गेहूं व सरसों की खरीद भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि सरसों फसल बेचने के लिए किसान एक बार में 25 क्विंटल तक बेच सकता है। इस बार गेहूं की खरीद के समय बीसीपीए एजेंट नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अनाज की आवक के समय मंडियों में आवागमन हेतु सही व्यवस्था नहीं होती। इसके लिए पुलिस विभाग का सहयोग लेकर टे्रफिक के निदान की उचित व्यवस्था करें। डीएफएससी अशोक बंसल ने बताया कि इस बार गेहूं लगभग 13 लाख 50 हजार मीट्रिक टन तथा सरसों की आवक 9 लाख क्विंटल होने की उम्मीद है।
इस अवसर पर एसडीएम सिरसा विरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, डीआरओ राजेंद्र कुमार, डीएम हैफड अजय कुमार, डीएम हैफेड संदीप पुनिया, एचएसडब्ल्यूसी से अजय कुमार, डीएमईओ सतपाल संधु, एफसीआई से राजीव कुमार, मैनेजर एफसीआई विष्णु शर्मा, लेखाकार मक्खन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई