हरि सिंह बिस्सु लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से नंबरदार एसोसिएशन के बने प्रधान

डबवाली न्यूज़
नंबरदार हरि सिंह बिस्सु को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से नंबरदार एसोसिएशन सब तहसील गोरीवाला का प्रधान चुना गया है। इसे लेकर एसोसिएशन सदस्यों की एक बैठक पंचायत घर गोरीवाला में हुई जिसमें कुल 45 सदस्यों में से 35 सदस्य मौजूद थे।
इस बैठक में प्रधान हरि सिंह बिस्सु के साथ-साथ मुख राम को वरिष्ठ उपप्रधान, जयदयाल मैहता को सचिव व कोषाध्यक्ष, विसाखा सिंह व मेजर सिंह को उपप्रधान तथा प्रेम नाथ को प्रचार सचिव बनाया गया। उपस्थित सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया व लड्डू भी बांटे गए। पदाधिकारियों का चयन तीन साल के लिए किया गया है। नवनियुक्त प्रधान हरि सिंह बिस्सु ने कहा कि वे नंबरदारों की समस्याओं व मांगों को अधिकारियों तक पहुंचा कर उन्हें पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि एकजुटता में ही ताकत है इसलिए सभी नंबरदार एकजुट होकर कार्य करते हुए एसोसिएशन को मजबूत बनाए रखें। इस अवसर पर नंदराम, बहादुर राम, प्रगट सिंह, कमलजीत सिंह, श्रवण कुमार, ठाकर राम, बंसी लाल, लोक नाथ मेहता, देस राज, बनवारी लाल, विनोद कुमार, मिठ्ठु सिंह, जसकरण सिंह, दर्शन सिंह, जग्गा राम, सीता राम व अन्य नंबरदार मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई