आढ़तियों के हितों को लेकर राजस्थान में दहाड़े गुरदीप कामरा
डबवाली न्यूज़
डबवाली-
श्री गंगानगर (राजस्थान)में जिले की सभी मंडियों के आढ़तियों द्वारा कच्चा आढ़तिया संघ श्री गंगानगर के प्रधान किशन दुग्गल की अगुवाई मे सीधी खरीद के विरुद्ध चल रहे आंदोलन का समर्थन देने के लिए मंगलवार को हरियाणा व पजाब के प्रदेश स्तर के आढ़तिया एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री गंगानगर पहुंचे व आंदोलन में हिस्सा लिया। हरियाणा की तरफ से प्रदेश सचिव एवं डबवाली कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान गुरदीप कामरा व उपप्रधान विकास बांसल, पंजाब की तरफ से प्रधान विजय कालडा व अमरजीत बराड ने हिस्सा लिया वहां आढ़तियों को संबोधित करते हुए गुरदीप कामरा ने राजस्थान के आढ़तियों को भरोसा दिलाया कि हरियाणा के आढती आंदोलन में उनके साथ हैं। उन्होने कहा कि सरकार ऐसी प्रणाली लागू करने का प्रयास कर रही है जो धरातल स्तर पर सम्भव नही है। उन्होंने कहा कि सरकार गलत जानकारी के आधार पर किसान ओर आढती के वर्षों पुराने रिश्ते को तोडऩे का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आढ़ती अपने व्यापार के माध्यम से भी सेवा का काम करता है। वह किसान के दुख-सुख मे काम आता है लेकिन वास्तविकता से अनभिज्ञ सरकार आढ़तियों के पीछे पडी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आढ़ती इस नईं व्यवस्था को कभी स्वीकार नहीं करेंगे और सरकार को बैकफुट पर आना पडेगा। उन्होंने चेताया कि यदि सरकार नहीं झुकी तो सरकार को आने वाले चुनावों में इसके परिणाम भुगतने पडेंगे। पंजाब व अन्य मंडियों से आए आढ़ती प्रतिनिधियों ने भी विचार रखे व श्री गंगानगर में चल रहे आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की। श्री गंगानगर आढ़ती संघ के प्रधान किशन दुग्गल ने सभी का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment