फूल प्रकृति के द्वारा हमें दिया गया सबसे अनमोल उपहार है - डॉ दीप्ति शर्मा
डबवाली न्यूज़
गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल NH- 9 मलोट रोड पर स्थित डबवाली में आज विश्व पुष्प लगाओ दिवस पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया स्कूल अध्यक्ष डॉ दीप्ति शर्मा ने फूलों की महत्वता के बारे में बताते हुए कहा कि फूल प्रकृति के द्वारा हमें दिया गया सबसे अनमोल उपहार है फूलों से हमारा समस्त वातावरण सुगंधित हो उठता है और ये हमारी मानव स्थिति पर भी बहुत प्रभाव डालते हैं उन्होंने बताया कि फूल विभिन्न प्रकार के होते हैं और अलग-अलग रंगों में पाए जाते हैं कुछ फूल सुबह के समय खिलते हैं तो कुछ फूल शाम के समय में खिल उठते हैं फूल हमारी भावनाओं को भी दर्शाते हैं कुछ फूल बहुत ही कोमल होते हैं तो कुछ कांटेदार होते हैं उन्होंने कहा कि फूलों का मुख्य कार्य पौधों को प्रजनन में सहायता करना है भारत का राष्ट्रीय फूल कमल है इससे वैज्ञानिक रूप से 'Nelumbo Nacifera' या फिर के नाम से जानते हैं यह एक पवित्र फूल के रूप में जाना जाता है उन्होंने आगे कहा कि फूल हमारी प्रकृति के सबसे प्यारी दिन है फूल बहुत ही सुंदर और कोमल होते हैं फूलों को देखते व्यक्ति प्रसन्न हो जाता है फूलों का प्रयोग पूजा-पाठ सजावट औषधि आदि के लिए किया जाता है फुल व्यक्ति के मनोबल पर बहुत गहरा प्रभाव डालते हैं फूलों से मधुमक्खियों को रस मिलता है फूल बहुत से कीड़े मकोड़े के भोजन का स्रोत है कुछ फूल तो मनुष्य के द्वारा भी भोजन के रूप में प्रयोग किए जाते हैं और इन्हें हर पूजा पाठ में प्रयोग किए जाते हैं उन्होंने बताया कि फूलों का महत्व हमारे जीवन में प्राचीन काल से ही है पुष्पों की माला बनाकर पूजनीय व्यक्ति और देवी देवताओं को अर्पित को जाती है अगर पृथ्वी पर फूल ना हो तो पृथ्वी बस हरी हरी दिखाई देगी उन्होंने कहा कि फूलों की खेती करके हम धन भी अर्जित कर सकते हैं फूल किसी सामान् स्थान को भी अपनी सुंदरता से विशेष बना देते हैं इनका रंग और सुगंध सभी के मन को मोह लेता है आगे उन्होंने बताया कि फूलों के अमृत पर विभिन्न प्रकार के कीड़े हैं लेकिन सबसे उल्लेखनीय प्रजाति मधुमक्खियां चिड़िया और तितलियां है उन्होंने कहा कि सुंदरता का प्रतीक होने के अलावा कुछ फूल अपनी हर्बल संपत्ति के लिए भी जाना जाता है और और प्राचीन काल से दवा के रूप में इस्तेमाल किया गया है हमारे गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल के सभी अध्यापकों और स्कूल अध्यक्ष डॉ दीप्ति शर्मा ने मिलकर स्कूल के गार्डन में एक एक फूल को लगा कर वातावरण को और सुगंधित किया अंत में अध्यापकों ने कहा कि हमारे जीवन में फूलों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका भावनाओं का वाहक है कुछ विशिष्ट भावनाएं और अर्थ है जो कि विशेष प्रकार के फूलों से जुड़ा हुआ है चाहे किसी को प्यार खुशी कृतज्ञता यह दुख व्यक्त करना हो हमें अलग-अलग भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हर प्रकार मिलेंगे दूसरी और फूल हमारे मूड़ को भी प्रभावित करते हैं इसलिए हमारे जीवन के लिए फूल महत्वपूर्ण पहलू है उन्होंने बाद में कहा कि फूल प्रकृति का एक खूबसूरत तोहफा है फूल हर किसी को पसंद है उनकी खुशबू और खूबसूरती से हमें प्रसन्नता मिलती है अंत में सभी अध्यापकों ने स्कूल अध्यक्ष डॉ दीप्ति शर्मा को गुलाब के एक एक पंखुड़ी देखकर इस पुष्प दिवस को धूमधाम से मनाया मुख्य अध्यक्ष जी ने अंत में फूलों की महत्वता के बारे में बताते हुए कहा कि "हम एक फूल से यह सीख सकते हैं कि कैसे हम अपने आप को न्योछावर कर के और बिना स्वार्थ के दूसरों की खुशियों को और भी बढ़ा सकते हैं"
No comments:
Post a Comment