गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल Fusion N Festo 17 मार्च 2019 को
डबवाली न्यूज़
गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल NH-9 मलोट रोड पर स्थित में बच्चों को परीक्षा के पश्चात तनाव से राहत दिलाने के लिए 17 मार्च को Fusion N Festo आयोजित करवाया जा रहा है स्कूल अध्यक्ष डॉक्टर दीप्ति शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान और पश्चात दोनों परिस्थितियों में बच्चे तनाव में आ जाते हैं परीक्षा के दौरान उन्हें यह तनाव होता है की परीक्षा कैसी होगी और परीक्षा के पश्चात यह कि परिणाम कैसा होगा इसी तनाव से राहत दिलाने के लिए गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल में 17 March को Fusion N Feso आयोजित किया है हमारे स्कूल का मुख्य उद्देश्य यही है कि बच्चों को स्ट्रेस फ्री एजुकेशन प्रदान की जाए ताकि बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके इस मेले में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के किसी भी स्कूल के बच्चे भाग ले सकते हैं इसी उद्देश्य से इस फन मेले में बच्चों के शारीरिक विकास के लिए climbing net, tunnel net तथा rope ladder का विशेष प्रबंध किया है ताकि बच्चों के मनोरंजन के साथ साथ उनका शारीरिक विकास भी हो सके इस फन मेले में बहुत से खेलों का आयोजन किया गया है जो निम्नलिखित है. मिक्की माउस, कमांडो नेट, डायनासोर, brahma ब्रिज,क्लीम्बिबग नेट,टनल नेट, रोप लैडर, वेलकम एयर डांसर, स्टिल फोटोग्राफी, म्यूजिक सिस्टम,वीडियो शूटिंग,डॉट बॉल टारगेट,रिंग वॉलनट,फीडमी, बैलून शूटिंग, आर्चरी, शूटिंग, स्केटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट,डांस, लकी चैपर, हिट एंड थ्रो द ग्लास,Trampo line, Bambo बंबू ब्रिज
इस तरह से सभी बच्चे अब परीक्षा समाप्त होने के पश्चात तनाव से मुक्ति पाने के लिए इन सभी सुविधाओं का गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल में आकर मुफ्त में आनंद उठाएं और हमारे स्कूल की शोभा बढ़ाएं इस फन मेले का समय 3:00 P.M to 7:00 PM होगा इस मेले में सिर्फ बच्चे की नहीं बल्कि बच्चों के माता-पिता दादा-दादी सभी आमंत्रित हैं कृपया सभी लोग आकर इस Fusion N Festo का आनंद उठाएं
इस तरह से सभी बच्चे अब परीक्षा समाप्त होने के पश्चात तनाव से मुक्ति पाने के लिए इन सभी सुविधाओं का गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल में आकर मुफ्त में आनंद उठाएं और हमारे स्कूल की शोभा बढ़ाएं इस फन मेले का समय 3:00 P.M to 7:00 PM होगा इस मेले में सिर्फ बच्चे की नहीं बल्कि बच्चों के माता-पिता दादा-दादी सभी आमंत्रित हैं कृपया सभी लोग आकर इस Fusion N Festo का आनंद उठाएं
No comments:
Post a Comment