मंडियों में हुई14 हजार मीट्रिक टन सरसों की आवक

डबवाली न्यूज़
सिरसा,12 अप्रैल।जिला की मंडियों में पिछली साल की अपेक्षा अधिक आवक हो रही है। अब तक जिला की 9 मंडियों में 14 हजार 409 मीट्रिक टन सरसों आ चुकी है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि चौटाला मंडी में 1514 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 1160, ऐलनाबाद मंडी में 1084, कालांवाली मंडी में 282, औढां मंडी में 859, खारियां मंडी में 2386, नाथूसरी चौपटा मंडी में 2591, डिंग मंडी में 3378 तथा सिरसा मंडी में 1155 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फसल का उठान व किसानों को उनकी भुगतान भी नियमित तौर पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला की सभी मंडियों में सरसों खरीद के लिए पु ता प्रबंध किए गए हैं। पानी, बिजली व शौचालय आदि सुविधाओं के सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए स बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मंडी में लाने से पूर्व फसल को अच्छी तरह सुखा व साफ करके ही लाएं ताकि फसल को रोस्टर के हिसाब से निर्धारित दिन में ही समर्थन मूल्य पर खरीद किया जा सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई