शैक्षणिक सत्र 2019 -2020 के प्रथम सप्ताह गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने जिंदगी की नई पारी का किया आगाज

डबवाली न्यूज़
गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल का शैक्षणिक सत्र 2019-2020 का प्रथम सप्ताह बहुत ही अच्छा बीता आज स्कूल के सभी बच्चों को पासपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कि इसे बनवाना क्यों जरूरी होता है तथा पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या-क्या कागजात जरूरी होते हैं पासपोर्ट,
एक यात्रा दस्तावेज है जोकि देश की सरकार द्वारा जारी किया जाता है. इससे यह पता चलता है कि आप किस देश के नागरिक है. इसकी मदद से आप दुनिया की किसी भी जगह में यात्रा कर सकते है. किसी दूसरे देश में जाने के लिए यह अति आवश्यक है. यह किसी भी वाहक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा करने में सक्षम बनाता है और पासपोर्ट अधिनियम (1967) के अनुसार यह देश की नागरिकता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है. पहले के समय में पासपोर्ट बनाने के लिए घंटो कतार में लगना पड़ता था. पहले इसको बनवाना जितना मुस्किल था ये अब उतना ही आसन हो गया है, और इसे और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए अब पासपोर्ट के लिए आवेदन हिंदी में भी किया जा सकेगा, ऐसी सुविधा मिल जाने के बाद आम जनता जिनको अंग्रेजी में दिक्कत होती है, अब उन्हें भी इसके आवेदन को भरने में भाषा की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा यदि हम विदेश जाना चाहते हैं तो बिना पासपोर्ट के हम जा नहीं सकते इसलिए इसे बनवाना अति आवश्यक है यदि हम चाहे तो इसे ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं इसके लिए हम जिले के पासपोर्ट ऑफिस में जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं हम तत्काल पासपोर्ट भी बनवा सकते हैं यदि हमें कोई शीघ्रता नहीं है तो हम सामान्य पासपोर्ट बनवा सकते हैं एक बार पासपोर्ट बनने के बाद इसे 10 वर्ष बाद रिन्यू करवाना जरूरी होता है बच्चों को पासपोर्ट दिखाया भी गया पासपोर्ट की जानकारी पाकर बच्चे बहुत खुश थे क्योंकि बहुधा लोग आज पश्चिमी देशों की ओर जाना चाहते हैं देश के बहुसंख्यक युवा उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा चुके हैं कुछ लोग घूमने के लिए भी विदेश जाना चाहते हैं इसलिए हमें पासपोर्ट बनवाना अति आवश्यक है

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई