भाजपा ने मनाया 39वां स्थापना दिवस समारोह

डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव घुक्कांवाली में प्रात: 9 बजे, गांव आसाखेड़ा में प्रात: 10 बजे तथा गांव गोदिकां में दोपहर साढ़े 12 बजे भारतीय जनता पार्टी की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी का 39वां स्थापना दिवस मनाया गया।
गांव घुक्कांवाली में कार्यक्रम का आयोजन महामंत्री बूटा सिंह के घर के समक्ष किया गया। इस दौरान सुरेंद्र कुमार ब्लॉक प्रधान ओढ़ां मौजूद रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि जनता पार्टी के विलय के बाद 6 अप्रैल, 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी। उस समय मात्र तीन सांसदों से शुरू हुआ सफर अब 282 सांसदों तक जा पहुंचा है। यह बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत का फल है। उन्होंने कहा कि यह वे नींव के पत्थर हैं, जिनकी वजह से आज बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जानी जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से बीजेपी कार्यकर्ता भारत को विश्वगुरु बनाने के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसी-ऐसी योजनाएं लागू की हैं जिससे प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। मोदी जी ने जो वादे किए वह पूरे किए। सबका साथ, सबका विकास पर भी वह सौ प्रतिशत खरे उतरे। इसी प्रकार उन्होंने गांव आसाखेड़ा में सरपंच गगनदीप के निवास के समीप कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके ब्लॉक समिति के चेयरमैन सुरिंद्र लोहगढ़, मंडल प्रधान अमीं लाल, औम प्रकाश नेहरा तेजाखेड़ा, छोटू राम गंगा, जगदीश गोरीवाला, रवि गंगा, हरीश बिज्जुवाली, भजन लाल, मुखराम चौटाला उनके साथ थे। इसके बाद देव कुमार शर्मा गांव गोदिकां चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर केशव मुंडलिया, शिवपाल मुंडलिया व चरण मुंडलिया सहित काफी संख्या में गांववासी मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई