82 बार रक्तदान करने वाले नवीन नागपाल अब बने शहर के पहले ऑर्गन डोनर

डबवाली न्यूज़
स्थानीय वार्ड नंबर 4, पब्लिक क्लब एरिया निवासी नवीन नागपाल किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। शहर में उनकी रक्तदानी के तौर पर अच्छी खासी पहचान है।
नगर की एक सामाजिक संस्था का मुख्य उद्देश्य है जीते जी रक्तदान और मरने के बाद आंखें दान। पेशे से प्राईमरी टीचर नवीन नागपाल ने इस उद्देश्य से प्रेरित होकर रक्तदान के क्षेत्र में 82 बार रक्तदान करके अपनी अलग पहचान बनाई है और इसके लिए इन्हें प्रशासन की ओर से जिला स्तर पर सम्मानित भी किया गया है, लेकिन अब इन्होंने अंगदान करने का फैंसला किया है और इसके लिए इन्होंने पीजीआई में संपर्क करते हुए ऑर्गन डोनर का प्रस्ताव रखा। जिसे पीजीआई की ओर से स्वीकृति दे दी गई है। नवीन नागपाल के मुताबिक उन्हें इसकी प्रेरणा सिरसा के तत्कालीन उपायुक्त डॉ. युद्धवीर ख्यालिया से मिली। उन्होंने कहा कि अब उनके मरने के बाद उसके शरीर के सारे अंग भारतीय सेना को दान कर दिए जाऐंगे। अब वह केवल रक्तदानी ही नहीं बल्कि पहले ऑर्गन डोनर के नाम से भी जाने जाऐंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई