सुधा कामरा लॉयन ऑफ द रीजन अवार्ड से सम्मनित, आस्था को मिले रीजन के 9 अवार्ड
डबवाली न्यूज़
सुधा कामरा को लॉयन ऑफ द रीजन अवार्ड से नवाजा गया है। लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजन-1 द्वारा शिमला के स्नो वेली रिसोर्ट में आयोजित रीजन कॉन्फ्रेंस में रीजन का यह सबसे अहम् अवार्ड उन्हें मिला। उन्हें कुल 4 अवार्ड मिले जिनमें बेस्ट मास्टर ऑफ सेरेमनी, बेस्ट कमेटी चेयरपर्सन अवार्ड (कल्चरल)भी उन्हें दिया गया। जनपद 321-ए3 में बेहतरीन कार्य के लिए भी उन्हें इंटरनेशनल सर्टिफिकेट देकर सम्मनित किया। यह अवार्ड जनपद गवर्नर व समारोह के मुख्यातिथि वीके हंस ने उन्हें प्रदान किए।
रीजन कॉन्फ्रेंस में सिरसा, रानियां व डबवाली के 14 क्लबों ने भाग लिया। लायंस क्लब डबवाली आस्था की ओर से लॉयन मुकेश कामरा व सुधा कामरा ने हिस्सा लिया। मुकेश कामरा को भी लायंस क्लब संगठन में 42 साल के उत्कृष्ट कार्यों के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कॉन्फ्रेंस से लौटकर जनपद के डिप्टी सचिव व लायंस क्लब डबवाली आस्था के चार्टर प्रधान मुकेश कामरा ने बुधवार को बताया कि कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब आस्था ने वर्ष में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर कुल 9 अवार्ड जीते। आस्था के प्रधान राजेंद्र जैन को बेहतरीन प्रधान, अशोक सिंगला को बेहतरीन सचिव व बीएस अरोड़ा को बेहतरीन कोषाध्यक्ष के रूप में अवार्ड मिला है। इसके अलावा क्लब का हार्ट चैकअप कैंप भी रीजन का बेस्ट कैंप घोषित हुआ जिसका अवार्ड कैंप चेयरपर्सन मदन गर्ग को दिया गया है।
क्लब प्रवक्ता ने बताया कि रीजन कॉन्फ्रेंस में मुकेश-सुधा कामरा अपने प्रदर्शन से छाए रहे जिससे पूरे रीजन में आस्था क्लब गौरवान्वित हुआ। कॉन्फ्रेंस में मास्टर ऑफ सेरेमेनी की भूमिका भी मुकेश-सुधा कामरा ने निभाई व कल्चरल प्रोग्राम में भी दोनों ने सभी का मनोरंजन करते हुए समां बांध दिया। बच्चों, महिलाओं व पुरूष सदस्यों की अलग-अलग गेम्स भी उन्होंने करवाई। इस कॉन्फ्रेंस में रीजन चेयरमैन जगसीर मालवा, जनपद सचिव पुनीत बांसल, पूर्व गवर्नर चंद्रशेखर मेहता, गवर्नर-1 राजीव अग्रवाल, गवर्नर -2 हरदीप सरकारिया सहित हिसार, भिवानी, दिल्ली व अन्य शहरों से भी लायंस क्लबों के 100 पदाधिकारी परिवार सहित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment