अच्छी सेहत ही इंसान की सबसे बड़ी दौलत होती है,अच्छी सेहत वाला ही मजिल को करता है फतेह -डॉ सविंदरपाल सिंह पन्नू
डबवाली न्यूज़
डबवाली के सिरसा रोड पर स्थित खालसा सीनियर सकेंडरी स्कूल में स्कूल विद्यार्थी का रिजल्ट घोषित किया गया व नए सेशन में दाखले की शुरुवात की गई। इस मोके पर डॉ इक़बाल सिंह पन्नू फोडेशन की तरफ से छात्र - छात्रों एवं उनके माता पिता का फ्री डेंटल चेक अप किया गया ।, जिस में प्रसीद डेंटल चिकत्स्क डॉ सविंदरपाल सिंह पन्नू (चेयरमैन खालसा एजुकेशन सोसाइटी व डॉ इक़बाल सिंह पन्नू फाउंडेशन ) ने अपनी टीम के साथ 300 के ज्यादा मरीजों का चैक अप किया। इन में से 68 मरीज गंभीर रोगो से ग्रस्त पाए गए ,इस से पहले कैंप की शुरूवात प्रसीद शिक्षाशास्त्री स राम सिंह चहल ने रिबन काट कर की, इस मोके पर उह्नो ने कहा के पढ़ाई के साथ हमें बच्चों को सेहत के प्रति भी जागरूक करना चाहिए क्यों की इस अवसर पर डॉ सविंदरपाल सिंह पन्नू (चेयरमैन खालसा एजुकेशन सोसाइटी व डॉ इक़बाल सिंह पानू फाउंडेशन) ने कहा की खालसा स्कूल की नीव उनके पिता जी ने अपने मित्र साथिओं से मिलकर राखी थी जो आज बड़ फूल रहा है। डबवाली क्षेत्र में खालसा स्कूल ने शिक्षा व खेलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है , श्री पन्नू ने कहा के अच्छी सेहत ही इंसान की सबसे बड़ी दौलत होती है , अच्छी सेहत वाला ही मजिल को फतेह करता है । इस सोच के साथ ही स्कूल में चैक अप कैंप का आजोजन किया गया है। उह्नो बताया की इस सेशन से खालसा एजुकेशन सोसाइटी डबवाली क्षेत्र के लोगो को नई सौगात प्लेवे स्कूल के रूप में देने जा रही है , जो आज के समय की मांग है ,उन्हों ने कहा की शिक्षा के साथ साथ स्कुल में वदिअर्थिओं को सेहत प्रति जागरूक करने हेतु समय - समय पर ऐसे चेकप कैंप का आजोजन डॉ इक़बाल सिंह पन्नू फाउंडेशन द्वारा चलते रहेंगे। इस अवसर पर स्कूल प्रबधक समिति के सदस्या शिक्षाविद राम सिंह चहल , अमृतपाल सिंह सिद्धू प्रोजेक्ट मैनेजर,प्रिंसिपल हर्षविंदर सिंह ब्यूटी उपस्थित थे ।
डबवाली के सिरसा रोड पर स्थित खालसा सीनियर सकेंडरी स्कूल में स्कूल विद्यार्थी का रिजल्ट घोषित किया गया व नए सेशन में दाखले की शुरुवात की गई। इस मोके पर डॉ इक़बाल सिंह पन्नू फोडेशन की तरफ से छात्र - छात्रों एवं उनके माता पिता का फ्री डेंटल चेक अप किया गया ।, जिस में प्रसीद डेंटल चिकत्स्क डॉ सविंदरपाल सिंह पन्नू (चेयरमैन खालसा एजुकेशन सोसाइटी व डॉ इक़बाल सिंह पन्नू फाउंडेशन ) ने अपनी टीम के साथ 300 के ज्यादा मरीजों का चैक अप किया। इन में से 68 मरीज गंभीर रोगो से ग्रस्त पाए गए ,इस से पहले कैंप की शुरूवात प्रसीद शिक्षाशास्त्री स राम सिंह चहल ने रिबन काट कर की, इस मोके पर उह्नो ने कहा के पढ़ाई के साथ हमें बच्चों को सेहत के प्रति भी जागरूक करना चाहिए क्यों की इस अवसर पर डॉ सविंदरपाल सिंह पन्नू (चेयरमैन खालसा एजुकेशन सोसाइटी व डॉ इक़बाल सिंह पानू फाउंडेशन) ने कहा की खालसा स्कूल की नीव उनके पिता जी ने अपने मित्र साथिओं से मिलकर राखी थी जो आज बड़ फूल रहा है। डबवाली क्षेत्र में खालसा स्कूल ने शिक्षा व खेलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है , श्री पन्नू ने कहा के अच्छी सेहत ही इंसान की सबसे बड़ी दौलत होती है , अच्छी सेहत वाला ही मजिल को फतेह करता है । इस सोच के साथ ही स्कूल में चैक अप कैंप का आजोजन किया गया है। उह्नो बताया की इस सेशन से खालसा एजुकेशन सोसाइटी डबवाली क्षेत्र के लोगो को नई सौगात प्लेवे स्कूल के रूप में देने जा रही है , जो आज के समय की मांग है ,उन्हों ने कहा की शिक्षा के साथ साथ स्कुल में वदिअर्थिओं को सेहत प्रति जागरूक करने हेतु समय - समय पर ऐसे चेकप कैंप का आजोजन डॉ इक़बाल सिंह पन्नू फाउंडेशन द्वारा चलते रहेंगे। इस अवसर पर स्कूल प्रबधक समिति के सदस्या शिक्षाविद राम सिंह चहल , अमृतपाल सिंह सिद्धू प्रोजेक्ट मैनेजर,प्रिंसिपल हर्षविंदर सिंह ब्यूटी उपस्थित थे ।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment