अग्रवाल धर्मशाला में नव सम्वंत पर हवनयज्ञ आयोजित
डबवाली न्यूज़
नव संवत 2076 के आगमन पर अग्रवाल धर्मशाला में हवनयज्ञ का आयोजन किया गया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा (रजि.) डबवाली के प्रधान सतीश गर्ग (केपी), अग्रवाल महिला मंडल की प्रधान सुषमा बांसल, अग्रवाल युवा संगठन (रजि.) डबवाली के प्रधान असीम बांसल सहित शहर के गणमान्य लोगों ने हवन यज्ञ में आहूति डालकर विश्व शांति की कामना की। सभा पीआरओ सुरेश मित्तल ने बताया कि इसके उपरांत महाराजा अग्रसेन की विशेष पूजा अर्चना की गई। चैत्र शुक्ल पक्ष एकम के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन जी की आरती भी हुई। सभी ने एक दूसरे को हिंदू वर्ष 2076 की शुभकामनाएं दी और प्रसाद वितरण किया गया। इस हवन यज्ञ को प. केशव शास्त्री के सांनिध्य में विद्वान पंडितों ने पूरे विधि विधान से संपन्न करवाया। इस मौके पर पवन गर्ग, हरबंस भीटीवाला, तरसेम गर्ग, राजेंद्र पाल गुप्ता, मा. प्रकाश चंद, राम लाल बागड़ी, प्रकाश चंद बांसल, राकेश गर्ग, पूर्व पार्षद सुभाष मित्तल, प्रेम प्रकाश गोयल, तरसेम गोयल, भारत मित्र छाबड़ा, एसके दुआ, बहादुर सिंह कूका, सुदर्शन मित्तल, वेद प्रकाश गर्ग, तरसेम जिंदल, विजय गोयल, गोपाल मित्तल, जेसी गुप्ता एडवोकेट, राजेंद्र बांसल बिट्टु, नीरज जिंदल, रमेश काला प्रधान, सुनील जैन, नरेश जैन, प्रेम कुमार सेठी, राधेश्याम बांसल, सुरेंद्र सिंगला, मा. नत्थू राम, संदीप गर्ग, रमेश बांसल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
नव संवत 2076 के आगमन पर अग्रवाल धर्मशाला में हवनयज्ञ का आयोजन किया गया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा (रजि.) डबवाली के प्रधान सतीश गर्ग (केपी), अग्रवाल महिला मंडल की प्रधान सुषमा बांसल, अग्रवाल युवा संगठन (रजि.) डबवाली के प्रधान असीम बांसल सहित शहर के गणमान्य लोगों ने हवन यज्ञ में आहूति डालकर विश्व शांति की कामना की। सभा पीआरओ सुरेश मित्तल ने बताया कि इसके उपरांत महाराजा अग्रसेन की विशेष पूजा अर्चना की गई। चैत्र शुक्ल पक्ष एकम के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन जी की आरती भी हुई। सभी ने एक दूसरे को हिंदू वर्ष 2076 की शुभकामनाएं दी और प्रसाद वितरण किया गया। इस हवन यज्ञ को प. केशव शास्त्री के सांनिध्य में विद्वान पंडितों ने पूरे विधि विधान से संपन्न करवाया। इस मौके पर पवन गर्ग, हरबंस भीटीवाला, तरसेम गर्ग, राजेंद्र पाल गुप्ता, मा. प्रकाश चंद, राम लाल बागड़ी, प्रकाश चंद बांसल, राकेश गर्ग, पूर्व पार्षद सुभाष मित्तल, प्रेम प्रकाश गोयल, तरसेम गोयल, भारत मित्र छाबड़ा, एसके दुआ, बहादुर सिंह कूका, सुदर्शन मित्तल, वेद प्रकाश गर्ग, तरसेम जिंदल, विजय गोयल, गोपाल मित्तल, जेसी गुप्ता एडवोकेट, राजेंद्र बांसल बिट्टु, नीरज जिंदल, रमेश काला प्रधान, सुनील जैन, नरेश जैन, प्रेम कुमार सेठी, राधेश्याम बांसल, सुरेंद्र सिंगला, मा. नत्थू राम, संदीप गर्ग, रमेश बांसल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment