श्री सुखमणि साहिब से हमें धार्मिक मूल्यों के साथ साथ नैतिक मूल्यों का भी ज्ञान मिलता है - हरि प्रकाश शर्मा

डबवाली न्यूज़
नेहरु सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को स्कूल के स्थापना दिवस व बैसाखी के पावन अवसर पर श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया गयर। इसमें स्कूल सभी बच्चों व उनके अभिभावकों समेत स्कूल के समस्त अध्यापकों ने भी श्री सुखमणि साहिब के पाठ का जाप किया। यह आयोजन उपप्रधानाचार्य श्रीमती जसविंदर कौर की देखरेख में हुआ। इसे लेकर स्कूल के बच्चों को 10 दिनों तक श्री सुखमणि साहिब के पाठ का उच्चारण करने की तैयारी करवाई गई, जोकि अरविंदर कौर, रुपिंदर कौर, खुशविंदर कौर, मोनिका शर्मा, वीरपाल कौर ने करवाई।
इस अवसर पर नेहरु सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक
हरि प्रकाश शर्मा ने बच्चों को स्कूल के स्थापना दिवस और बैसाखी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री सुखमणि साहिब का पाठ हमें रोज करना चाहिए। इससे हमें हमारे धार्मिक मूल्यों के साथ साथ नैतिक मूल्यों का भी ज्ञान मिलता है जो एक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है। हमें व्यवसायिक शिक्षा के साथ-साथ अपनी मौलिक शिक्षा जो कि हमें धर्म ग्रंथों से प्राप्त होती है उनका भी आत्मसात करनी चाहिए उन्होंने बच्चों को नईं कक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने की के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सभी अध्यापक उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई