पेंशन के लिए बंद बैंक के आगे बैठे बुजुर्ग

 डबवाली न्यूज़
चुनावी सीजन में बुजुर्ग पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। शनिवार को गांव चौटाला के मुख्य बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के आगे वृद्धों ने धरना दिया। माह का आखिरी शनिवार होने के कारण बैंक बंद था, इसके बावजूद वृद्ध मुख्य गेट पर बैठे रहे। करीब दो घंटा तक धरना देने के बाद वापस चले गए।

पेंशनर जगदीश, मनी राम, बहादर, आत्मा राम, बृजलाल, विद्या, रुकमा ने बताया कि आमतौर पर पेंशन माह की पहली तारीख को मिल जाती थी। समय पर पेंशन आना तो दूर की बात दो माह बीतने के बाद भी खातों में पैसा नहीं आया है। इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष की पेंशन रुकी हुई है। वह कब मिलेगी, इसके बारे में कोई कुछ नहीं बताता। बैंक में आते हैं, घंटों बैठने के बाद वापस लौट जाते हैं। सरकार को जगाने के लिए बंद बैंक के आगे धरना देना पड़ा। वृद्धों के अनुसार ये सांकेतिक धरना है। समस्या का हल नहीं हुआ तो कड़ा विरोध करेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई