उप तहसील में एक माह के लिए रुकेगी दमकल गाड़ी

डबवाली न्यूज़  :  दमकल केंद्र डबवाली का तीन सदस्यीय स्टाफ करीब एक माह के लिए गोरीवाला उप तहसील में ड्यूटी करेगा ताकि आगजनी होने पर तुरंत काबू पाया जा सकें।
दमकल केंद्र की गाड़ी गोरीवाला चौक पर रोकी जाएगी। जिस पर दो फायरमैन तथा एक ड्राइवर तैनात होगा। केंद्र प्रभारी अश्विनी कौशिक ने बताया कि एसडीएम के आदेशों के बाद कार्रवाई अमल में लाई गई है। गोरीवाला काफी बड़ा एरिया है। गोरीवाला के अतिरिक्त गंगा, कालुआना, बिज्जूवाली आदि बड़े खरीद केंद्र हैं। फसली सीजन के दौरान आगजनी को रोकने के लिए व्यवस्था की गई है। संबंधित गाड़ी की मरम्मत करवाने के बाद गोरीवाला भेजा जा रहा है। बता दें, उपतहसील गोरीवाला के ग्रामीणों ने एसडीएम ओमप्रकाश देवराला को ज्ञापन सौंपकर गांव गोरीवाला में दमकल केंद्र बनाए जाने की मांग की थी। पूर्व सरपंच आदराम, ओमप्रकाश, जसकरण सिंह गंगा, गुरशरण सिंह, बालकृष्ण, प्रेम कुमार, लीलाधर, दलीप, गुरसेवक, सत्यनारायण, मनप्रीत सिंह ने बताया था कि गोरीवाला चौक पर काफी दुकानें हैं। सब तहसील कार्यालय, पेट्रोल पंप, स्कूल तथा पुलिस चौकी है। इसके नजदीक अतिरिक्त अनाज मंडी है। उपतहसील के तहत काफी गांव आते हैं। लेकिन इलाके में दमकल केंद्र नहीं है। कभी भी आगजनी हो सकती है। ऐसे में डबवाली से दमकल केंद्र की टीम पहुंचने में काफी समय लग जाता है। एसडीएम ओमप्रकाश देवराला ने एक दमकल गाड़ी गोरीवाला में तैनात करने के आदेश जारी किए थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई