'जलियांवाला बाग शताब्दी दिवस' के अवसर पर अमर शहीदों की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

डबवाली न्यूज़
अजनीश कुमार गोयल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री श्याम मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा 20वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए संस्था के सेवादार ओंकार मल गोयल एवं बलवंत तायल ने बताया कि संस्था द्वारा कार्यक्रम के प्रथम चरण में युवा रक्तदान सोसायटी(रजि.) के सहयोग से 'जलियांवाला बाग शताब्दी दिवसÓ के अवसर पर अमर शहीदों की स्मृति में श्री अग्रवाल धर्मशाला में 12 अप्रैल को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्त एवं शहरवासी रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। युवा रक्तदान सोसायटी के अध्यक्ष हरदेव गोरखी ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल शिविर का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम संयोजक पवन गोयल ने बताया कि 13 अप्रैल को प्रात: 9 बजे श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ प्रारंभ होगा।14 अप्रैल को श्री श्याम मंदिर से विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें 151 ध्वजा, शहनाई वादक, भव्य झांकियां सहित सैंकडों श्याम भक्त भजन करते हुए शहर में से गुजरेंगे एवं शोभायात्रा का समापन वापिस श्याम मंदिर में होगा। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को रात्रि मंदिर में विजय जी महाराज, मोगा के सांनिध्य में विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कलकत्ता से कुमार गौरव अपने सहयोगी भजन मंडली के साथ श्याम प्रभु का गुणगान करेंगे। 16 अप्रैल को उत्सव के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई