अंत्योदय का लक्ष्य ही मोदी सरकार की प्राथमिकता: दुग्गल

डबवाली न्यूज़ 
सिरसा, 27अप्रैल। भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार ने आमजन के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी नीतियां व कार्यक्रम शुरु किए, जिनका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर अंत्योदय का लक्ष्य ही मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है।

यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल ने शनिवार को डबवाली विधानसभा क्षेत्र के करब 2 दर्जन गांवों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार सरकार देश के गांवों के किसानों, गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, युवा एवं महिलाओं तक पहुंची है। इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं। इन्हीं विकास कार्यों के अनुसार ही विभिन्न पार्टियों के लोग भाजपा में भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं और सभी गांवों में इनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया मतदान के दौरान कमल के निशान वाला बटन दबाकर भाजपा को पुनः सत्ता में लाये और राष्ट्र को नई बुलंदियों तक ले जाने का भाजपा का मार्ग प्रशस्त करें।
उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा क्षेत्र है और वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में तथा आठ विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी के उम्मीवादरों को जिताया था। सिर्फ टोहाना विधानसभा की सीट ही भाजपा प्रत्याशी जीत पाया। इसके बावजूद भी केन्द्र व प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के गांवों का विकास किया है। उन्होंने कहा कि यही तो रामराज है। रामराज की स्थापना, बच्चों की उन्नति तथा गांव के विकास व माता बहनों की सुरक्षा के लिए पुन नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री ने उन्हें भाजपा की टिकट देकर आप लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी दी है। यह जिम्मेदारी तभी पूरी हो सकती है, जब आप लोगों का सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही सांसद बनकर बडी पंचायत में जा सकती हूं। सांसद बनने के बाद गांव के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।


इन गांवों की वोटो की अपील


अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान गांव नुइयांवाली, घुकांवाली, बनवाला, रताखेडा, रामपुरा बिश्नोईया, जंडवाला जाटान, किंगरा, मलिकपुरा, मिठडी, चोरमार, टप्पी,पिपली,जगमालवाली,यासिर,हस्तु,मख,खोखर,नॉरंग आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से कमल के फूल पर बटन दबाने की अपील की।
ये दिग्गज रहे उपस्थित




इस अवसर पर भाजपा युवा नेता आदित्य चौटाला, देवकुमार शर्मा, रेणु शर्मा, विजय वधवा, बलदेव सिंह मांगेयाणा, मीरा देवी, सतिन्द्र गर्ग, विकास कालूआना, मलकीतसिंह गंगा, अटलवीर नैण, विकास कालूआना, सोहनलाल नागर, नरेन्द्र डूडी, लालचंद, सुरेन्द्र वर्मा, आत्माराम, विनोद बेनीवाल, अनिल कुमार, सतवीर सिंह, राममूर्ति, उग्रेसन, काशीराम, अमीलाल पारीक, श्रवण गोपाल, महावीर सिंह, रणधीर सिंह, आत्माराम आदि उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई