'हमने ठाना है-मलेरिया को मिटाना है', 'पानी ठहरेगा जहां- मच्छर पनपेगा वहां'
डबवाली न्यूज़
उपमंडल नागरिक हस्पताल मंडी डबवाली के तत्वावधान तथा एसएमओ डा. एमके भादू के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीरवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी एयर विंग कैडेट्स एनसीसी आर्मी विंग तथा विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने मलेरिया जागरूकता रैली निकाली।
इस रैली को स्कूल प्रिंसिपल अमीर सिंह, डॉ सुदीप गोयल तथा डा. अर्चित बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली एनसीसी एयरविंग अधिकारी सत्यपाल जोशी तथा बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता अमरजीत के नेतृत्व में स्कूल से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों पर होते हुए निकली। इस दौरान रैली में शामिल बच्चों ने 'हमने ठाना है-मलेरिया को मिटाना हैÓ, 'पानी ठहरेगा जहां- मच्छर पनपेगा वहांÓ आदि स्लोगन लिखित तख्तियां हाथों में पकड़ी हुई थी व नारे आदि लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इससे पहले डॉ सुदीप गोयल व डा. अर्चित बंसल ने कैडेट्स तथा विद्यार्थियों को मलेरिया के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि लोग अपने घर के आसपास कहीं पर भी पानी जमा ना होने दें क्योंकि खड़े हुए पानी में मच्छर पनपता है। प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाए अर्थात कूलर, फूलदान, पशु या पक्षियों के पानी के बर्तनों व टंकी आदि को अवश्य सुखाकर दोबारा पानी से भरें। मच्छरों के बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा मच्छर नाशक क्रीम का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की निशुल्क जांच व इलाज जिला के सरकारी हस्पतालों में उपलब्ध है। बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह ले एवं पूर्ण उपचार जरूर कराएं। एयर विंग अधिकारी सत्य पाल जोशी ने बताया कि मलेरिया जागरूकता रैली में एनसीसी एयर विंग के 25 कैडेट तथा विद्यालय के अन्य छात्र शामिल थे। इस अवसर पर एसएमएस प्रधान बलवंत राय, प्रवक्ता बृजमोहन, एनसीसी आर्मी अधिकारी जितेंद्र शर्मा, पवन यादव, सुभाष पूनिया, प्रदीप पारीक, इंद्रजीत, एलिमेंट्री हेड संतोष भटेजा तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।
उपमंडल नागरिक हस्पताल मंडी डबवाली के तत्वावधान तथा एसएमओ डा. एमके भादू के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीरवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी एयर विंग कैडेट्स एनसीसी आर्मी विंग तथा विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने मलेरिया जागरूकता रैली निकाली।
इस रैली को स्कूल प्रिंसिपल अमीर सिंह, डॉ सुदीप गोयल तथा डा. अर्चित बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली एनसीसी एयरविंग अधिकारी सत्यपाल जोशी तथा बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता अमरजीत के नेतृत्व में स्कूल से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों पर होते हुए निकली। इस दौरान रैली में शामिल बच्चों ने 'हमने ठाना है-मलेरिया को मिटाना हैÓ, 'पानी ठहरेगा जहां- मच्छर पनपेगा वहांÓ आदि स्लोगन लिखित तख्तियां हाथों में पकड़ी हुई थी व नारे आदि लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इससे पहले डॉ सुदीप गोयल व डा. अर्चित बंसल ने कैडेट्स तथा विद्यार्थियों को मलेरिया के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि लोग अपने घर के आसपास कहीं पर भी पानी जमा ना होने दें क्योंकि खड़े हुए पानी में मच्छर पनपता है। प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाए अर्थात कूलर, फूलदान, पशु या पक्षियों के पानी के बर्तनों व टंकी आदि को अवश्य सुखाकर दोबारा पानी से भरें। मच्छरों के बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा मच्छर नाशक क्रीम का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की निशुल्क जांच व इलाज जिला के सरकारी हस्पतालों में उपलब्ध है। बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह ले एवं पूर्ण उपचार जरूर कराएं। एयर विंग अधिकारी सत्य पाल जोशी ने बताया कि मलेरिया जागरूकता रैली में एनसीसी एयर विंग के 25 कैडेट तथा विद्यालय के अन्य छात्र शामिल थे। इस अवसर पर एसएमएस प्रधान बलवंत राय, प्रवक्ता बृजमोहन, एनसीसी आर्मी अधिकारी जितेंद्र शर्मा, पवन यादव, सुभाष पूनिया, प्रदीप पारीक, इंद्रजीत, एलिमेंट्री हेड संतोष भटेजा तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment