हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती
डबवाली न्यूज़
14 अप्रैल 2019 को भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी की 128 वीं जयंती बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी । इस संबंध में डा बी आर अंबेडकर जन जागृति मंच मंडी डबवाली के संस्थापक कृष्ण कायत ने बताया कि मंच के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि संविधान निर्माता अंबेडकर जी के द्वारा देश व समाज हित में किए गए कार्यों को याद करने व उनकी शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए इस बार अंबेडकर जयंती अनाज मंडी मजदूर यूनियन डबवाली, एफसीआई मजदूर यूनियन डबवाली व रेलवे गुड्स लोडिंग अनलोडिंग वर्कर यूनियन डबवाली के सहयोग से रेलवे पल्लेदार यूनियन के आफिस नजदीक रामबाग फाटक मंडी डबवाली में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी । करनैल सिंह ओढ़ां मुख्य वक्ता की भूमिका निभाएंगे । इस बैठक में रेलवे वर्कर यूनियन के प्रधान प्रेम कुमार , उपप्रधान सोमप्रकाश, सचिव जसपाल, कैशियर बनारसी दास , पूर्व प्रधान बृजलाल, राजा राम इन्दौरा प्रधान एफसीआई मजदूर यूनियन, लालचंद, अनाजमंडी मजदूर यूनियन के प्रधान दीपक बागड़ी, सचिव दर्शन लाल, अमरनाथ बागड़ी, शिवजी बागड़ी व विजय खनगवाल आदि काफी संख्या में सामाजिक वर्गों के प्रतिनिधि शामिल थे ।
14 अप्रैल 2019 को भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी की 128 वीं जयंती बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी । इस संबंध में डा बी आर अंबेडकर जन जागृति मंच मंडी डबवाली के संस्थापक कृष्ण कायत ने बताया कि मंच के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि संविधान निर्माता अंबेडकर जी के द्वारा देश व समाज हित में किए गए कार्यों को याद करने व उनकी शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए इस बार अंबेडकर जयंती अनाज मंडी मजदूर यूनियन डबवाली, एफसीआई मजदूर यूनियन डबवाली व रेलवे गुड्स लोडिंग अनलोडिंग वर्कर यूनियन डबवाली के सहयोग से रेलवे पल्लेदार यूनियन के आफिस नजदीक रामबाग फाटक मंडी डबवाली में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी । करनैल सिंह ओढ़ां मुख्य वक्ता की भूमिका निभाएंगे । इस बैठक में रेलवे वर्कर यूनियन के प्रधान प्रेम कुमार , उपप्रधान सोमप्रकाश, सचिव जसपाल, कैशियर बनारसी दास , पूर्व प्रधान बृजलाल, राजा राम इन्दौरा प्रधान एफसीआई मजदूर यूनियन, लालचंद, अनाजमंडी मजदूर यूनियन के प्रधान दीपक बागड़ी, सचिव दर्शन लाल, अमरनाथ बागड़ी, शिवजी बागड़ी व विजय खनगवाल आदि काफी संख्या में सामाजिक वर्गों के प्रतिनिधि शामिल थे ।
No comments:
Post a Comment