सरकार का स्वच्छता अभियान डबवाली में फिसड्डी, दो विभागों की मनमानी सीवर से निकाल गाद के गलियों में लगाए ढेर

डबवाली न्यूज़  
सरकार का स्वच्छता अभियान डबवाली में फिसड्डी होता नजर रहा है। शहर में सीवर व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए उसमें से निकाली गई गाद के कारण सफाई व्यवस्था लड़खड़ा रही है। कई कई दिन तक सीवर से निकाली गई गाद वहीं पड़ी रहने के कारण वह सड़क पर फैल जाती है। जिसके कारण वहां से आवाजाही करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बठिंडा रोड गली नंबर 1पर गाद को निकाले हुए एक हफ्ता हो गया है। इसमें से दुर्गन्ध भी आनी शुरू हो चुकी है। जन स्वास्थ्य विभाग/ नगर परिषद शायद भूल चुका है कि सीवरेज की सफाई करने के बाद उसमे से निकाली गई गाद को यहां से हटाया भी जाता है। यह गाद गली के काफी बड़े हिस्से में फैली हुई है इसकी वजह से स्थानीय निवासियों को आवागमन तथा कुछ दुकानदारों तथा निवासियों को दुकानों तथा घरों से निकलने में भी भारी परेशानियों का सामना पड़ रहा है। जब इस बारे में नगर परिषद के सफाई इंपेक्टर से बातचीत की गई तो उहनों कहा यह काम जन स्वास्थ्य विभाग का है ,
न कि हमारा, जब इस बाबत जन स्वास्थ्य विभाग के अथिकारी सतपाल रोज से बात की गई । तो उहनों ने इसे नगर परिषद का काम कहा ऐसे में सवाल यह है के क्या आम जन दो विभागों की मनमानी के चलते दुर्गंध का शिकार होता रहेगा। गली निवासी बलराज सिंह बराड़, रूप सिंह , ओमप्रकाश जोड़ा, के के सेठी, प्रीत बराड़, राज कुमार, डॉ सुखपाल सिंह, मनदीप सिंह ने प्रशासन से मांग की के गाद को जल्द से जल्द हटवाने का काम किया जाए , उन्होंने कहा की जो नेता व पार्टी शहर की सफाई व्यवस्था को हकीकत में सुधारने का काम करें उसे ही वोट मांगने का हक़ है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई