पुलिस की नौकरी जनसेवा का बेहतरीन माध्यम: एसएसपी डॉ. अरुण सिंह

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुई विदाई पार्टी
सिरसा।डबवाली न्यूज़ 
जिला पुलिस से सेवानिवृत्त हुए पांच पुलिस कर्मियों के सम्मान में आज पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक केंद्र में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर डीएसपी आर्यन चौधरी, इंस्पेक्टर अमित बैनीवाल सहित अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों में सब इंस्पेक्टर गोपाला राम, ओमप्रकाश, महासिंह व राजकुमार, हवलदार शमशेर सिंह के नाम शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर पुलिस कर्मियों को घर से दूर रहना पड़ता है और विभिन्न परिस्थितियों में नौकरी करने का अवसर मिलता है। लेकिन अब सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों ने अपने जीवन के बहुमूल्य वर्ष पुलिस विभाग की सेवा में लगाकर सराहनीय कार्य किया है

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई