गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल में पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम की हुई शुरुआत

डबवाली न्यूज़
गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल में बुधवार को पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू  किया गया जिसके लिए इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग देने के लिए आए कर्नाटक के बैंगलोर से आए Magician ने बच्चों को मैजिक शो दिखाकर बच्चों का मन मोह लिया मैजिक शो में बच्चों को पेपर कटिंग से अलग-अलग चीजें बनाने सिखाई गई जैसे कबूतर, गुलाब का फूल, टेडी बियर आदि बच्चे पेपर कटिंग से
अलग-अलग चीजें बनाकर उत्साहित हो रहे थे क्रिकेट कोच ने स्कूल के लड़कों को क्रिकेट गेम खिलाई क्रिकेट में भाग लेकर खूब आनंद महसूस कर रहे थे गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल में हर बुधवार वे शनिवार को PDP होने जा रहे हैं जिनका बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहेगा स्कूल की गर्ल्स ने डांस एक्टिविटी में भाग लेकर खूब आनंद उठाया बच्चों को आतम प्रदर्शन अर्थात उनके अंदर की प्रतिभा को बाहर निकालने का उन्हें अवसर देना चाहिए जैसे कि बच्चों को संगीत नृत्य खेल आदि किसी भी कला में रुचि है तो हमें उन्हें ऐसे अवसर प्रदान करने चाहिए जिससे वह अपनी प्रतिभा को दूसरों के सामने सहजता से प्रदर्शित कर सके इसी बात को मद्देनजर रखते हुए गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल में पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई है ताकि बच्चों की छुपी हुई कला को बाहर आने का अवसर मिल सके बच्चे अपने और संसार के बारे में अधिकतर बातें खेल खेल में ही सीखते हैं अर्थात हमें बच्चों को खेल के माध्यम से ही नई एवं रोचक बातें जो कि उनके लिए लाभदायक एवं शिक्षाप्रद सिद्ध हो सके बच्चों को सिखाई जा रही है बच्चों के व्यक्तित्व का विकास तभी संभव है जब बच्चों की मूल प्रवृत्तियां का विकास उचित दिशा में हो इस बात को ध्यान रखते हुए गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल में बच्चों का सर्वांमीन विकास किया जा रहा है

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई