जजपा करवाएगी ग्रामीण क्षेत्र का विकास : रणदीप मट्टदादू
झंडा लगाओ अभियान में दिखा ग्रामीणों का उत्साह
डबवाली न्यूज़
आज पूरे प्रदेश में जननायक जनता पार्टी की जबरदस्त लहर चल रही है। जजपा के राष्ट्रीय संयोजक दुष्यंत चौटाला आज न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में सबसे काबिल, चर्चित व युवा राजनीतिक व्यक्ति हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता व फूलन देवी के पति उमेद सिंह का जेजेपी में शामिल होना इस बात का सबूत है। यह शब्द ब्लॉक समिति मैंबर व युवा नेता रणदीप सिंह मट्टदादू ने अपने ही गांव मट्टदादू में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला की सोच थी कि कैसे सिरसा जिले में सिंचाई के लिए नहरी पानी की कमी को दूर किया जाए उसके तहत सिरसा में घग्घर नदी का पानी ले के आना जजपा की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि हल्का डबवाली में घग्घर नदी के पानी का नहरीकरण करके किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। आम आदमी पार्टी व जजपा के समझौता पर उन्होंने कहा कि यह दो समान विचारधारा वाली सोच का गठजोड़ है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा किए स्व्स्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए काम व किसानों के लिए दिए मुआवजा को सरकार आने पर हरियाणा में भी लागू किया जाएगा। जजपा नेताओं ने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव लंबी का भी दौरा किया गया तथा जजपा की नीतियों से आमजन को अवगत कराया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जगरूप सिंह सकताखेड़ा, पंचायती राज जिलाध्यक्ष गुरपाल गंगा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बराड़, हल्का अध्यक्ष सर्वजीत मसीतां, सरपंच जगसीर सिंह जंडवाला, सरपंच मनजीत पन्नीवाला, सरपंच हरसिमरन बब्बू, शहरी युवा अध्यक्ष विपिन मोंगा ने गांव वासियों को संबोधित किया गांव मट्टदादू में कड़वासरा, धालीवाल, संधू, ढिल्लों, सरां, औलख, कंडियारा, कल्याना व गिल परिवारों ने भारी संख्या में जजपा में आस्था जताई व अपने घरों में पार्टी के झंडे भी लगाए। इस मौके पर पूर्व सरपंच हरदेव संधू, जरनैल सिंह कड़वासरा, उपसरपंच जवाहर सिंह, गुरदीप संधू, गुरतेज संधू, लाभ सिंह संधू, लाभ सिंह औलख प्रधान, जरनैल सिंह धालीवाल, मनदीप धालीवाल, जमीत सिंह संधू, बसाखा सिंह नंबरदार, राजा कड़वासरा, जसकरण कड़वासरा, संदीप सरां, जगजीत सरां, नाजर सिंह ढिल्लों, समराज ढिल्लों, जगसीर ढिल्लों, अमन संधू, बुधराम लंबी, काशीराम लंबी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
डबवाली न्यूज़
आज पूरे प्रदेश में जननायक जनता पार्टी की जबरदस्त लहर चल रही है। जजपा के राष्ट्रीय संयोजक दुष्यंत चौटाला आज न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में सबसे काबिल, चर्चित व युवा राजनीतिक व्यक्ति हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता व फूलन देवी के पति उमेद सिंह का जेजेपी में शामिल होना इस बात का सबूत है। यह शब्द ब्लॉक समिति मैंबर व युवा नेता रणदीप सिंह मट्टदादू ने अपने ही गांव मट्टदादू में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला की सोच थी कि कैसे सिरसा जिले में सिंचाई के लिए नहरी पानी की कमी को दूर किया जाए उसके तहत सिरसा में घग्घर नदी का पानी ले के आना जजपा की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि हल्का डबवाली में घग्घर नदी के पानी का नहरीकरण करके किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। आम आदमी पार्टी व जजपा के समझौता पर उन्होंने कहा कि यह दो समान विचारधारा वाली सोच का गठजोड़ है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा किए स्व्स्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए काम व किसानों के लिए दिए मुआवजा को सरकार आने पर हरियाणा में भी लागू किया जाएगा। जजपा नेताओं ने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव लंबी का भी दौरा किया गया तथा जजपा की नीतियों से आमजन को अवगत कराया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जगरूप सिंह सकताखेड़ा, पंचायती राज जिलाध्यक्ष गुरपाल गंगा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बराड़, हल्का अध्यक्ष सर्वजीत मसीतां, सरपंच जगसीर सिंह जंडवाला, सरपंच मनजीत पन्नीवाला, सरपंच हरसिमरन बब्बू, शहरी युवा अध्यक्ष विपिन मोंगा ने गांव वासियों को संबोधित किया गांव मट्टदादू में कड़वासरा, धालीवाल, संधू, ढिल्लों, सरां, औलख, कंडियारा, कल्याना व गिल परिवारों ने भारी संख्या में जजपा में आस्था जताई व अपने घरों में पार्टी के झंडे भी लगाए। इस मौके पर पूर्व सरपंच हरदेव संधू, जरनैल सिंह कड़वासरा, उपसरपंच जवाहर सिंह, गुरदीप संधू, गुरतेज संधू, लाभ सिंह संधू, लाभ सिंह औलख प्रधान, जरनैल सिंह धालीवाल, मनदीप धालीवाल, जमीत सिंह संधू, बसाखा सिंह नंबरदार, राजा कड़वासरा, जसकरण कड़वासरा, संदीप सरां, जगजीत सरां, नाजर सिंह ढिल्लों, समराज ढिल्लों, जगसीर ढिल्लों, अमन संधू, बुधराम लंबी, काशीराम लंबी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment